मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है – जयराम रमेश

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन
मणिपुर का मुद्दा हमेशा से कांग्रेस की सूची में रहा है। कांग्रेस समय समय भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरती रहती है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा, “आखिरकार वह हुआ जिसकी मांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछले 20 महीनों से कर रही थी। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।”
300 से अधिक लोगों की हत्या
जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा, “आखिरकार वह हुआ जिसकी मांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछले 20 महीनों से कर रही थी। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। यह तब हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में ‘संविधानिक तंत्र के पूर्ण रूप से ठप हो जाने’ की बात कही, जिसके चलते 3 मई 2023 से अब तक 300 से अधिक लोगों की हत्या और 60,000 से अधिक पुरुषों, महिलाओं, और बच्चों का विस्थापन हुआ।”
महज़ पंद्रह महीनों के भीतर भयानक त्रासदी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा, “यह तब हुआ है जब मणिपुर के सामाजिक ताने-बाने को गंभीर रूप से क्षति पहुंचने दी गई। यह तब हुआ है जब फरवरी 2022 में भाजपा और उसके सहयोगियों को भारी बहुमत मिला, लेकिन उनकी राजनीति ने महज़ पंद्रह महीनों के भीतर इस भयानक त्रासदी को जन्म दिया।”
मणिपुर की स्थिति संभालने में पूरी तरह से विफल
जयराम रमेश ने X पर लिखा, “यह तब हुआ है जब केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर की स्थिति संभालने में पूरी तरह से विफल रहे, जबकि इस दायित्व को प्रधानमंत्री ने उन्हें सौंपा था। और यह तब हुआ है जब दुनिया भर में घूमने वाले प्रधानमंत्री ,मणिपुर जाने और वहां सुलह प्रक्रिया शुरू करने से लगातार इनकार करते रहे।”
मणिपुर में बीरेन सिंह के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश – सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “सबको पता है कि मणिपुर में बीरेन सिंह के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश है – यहाँ तक उनकी अपनी पार्टी में भी विद्रोह है. BJP विधायकों ने उनके ख़िलाफ़ लगातार शिकायतें की हैं, लेकिन तब भी वो अपने पद पर क़ायम रहे। लेकिन सबसे बड़ी असलियत यह है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जलते हुए मणिपुर को लगभग दो साल से अपने हाल पर छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री के पास विदेश यात्रा के लिए वक्त है लेकिन मणिपुर वो एक बार भी नहीं गए।”
मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।