मैन्युफैक्चरिंग में ‘मेक इन इंडिया’ का शेर कागजी निकला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत लगातार भाजपा सरकार को देश की अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर घेरती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने बीजेपी सरकार को कुछ मुद्दों पर घेरते हुए तंज कसा। सुप्रिया जी ने कहा, “नरेंद्र मोदी के शासनकाल में GDP ग्रोथ रेट महज 6% रही, जो UPA के शासनकाल के 7.6% से बहुत कम है। मैन्युफैक्चरिंग में ‘मेक इन इंडिया’ का शेर कागजी निकला है।”
मैन्युफैक्चरिंग में नौकरियां लगातार गिरती जा रही हैं
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “देश के 29% ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। मैन्युफैक्चरिंग में ‘मेक इन इंडिया’ का शेर कागजी निकला है। मैन्युफैक्चरिंग में नौकरियां लगातार गिरती जा रही हैं। अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग का शेयर 25% होना था, जो 2022 में 15% से थोड़ा सा ऊपर है। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में GDP ग्रोथ रेट महज 6% रही, जो UPA के शासनकाल के 7.6% से बहुत कम है। बांग्लादेश का Per Capita Income भारत से ज्यादा है।”
कॉर्पोरेट टैक्स पहली बार आजाद हिंदुस्तान में इनकम टैक्स से कम
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “हिंदुस्तान के आम परिवार कर्जे का बोझ झेल रहे हैं। लोग सोना गिरवी रखकर घर चलाने को मजबूर हैं, जो मंगलसूत्र छीनने की बात करते थे, वो खुद मंगलसूत्र छीन रहे हैं। कॉर्पोरेट टैक्स पहली बार आजाद हिंदुस्तान में इनकम टैक्स से कम है।”
हाई नेटवर्थ के लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “देश के पूंजीपति नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए देश में निवेश दर लगातार गिरती जा रही है। जिसे लाल आंख दिखानी थी, PM मोदी ने उसी चीन के साथ सबसे ज्यादा व्यापार किया। चीन से आयात की ग्रोथ 83% से ज्यादा की हुई है। FDI की हालत भी खराब है। अगर लोगों के पास देश छोड़कर बाहर बसने और निवेश करने का मौका है, तो वे ऐसा कर रहे हैं। 21,000 से ज्यादा हाई नेटवर्थ के लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है।”
महंगाई से लोग परेशान हैं
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण का बजट घटा दिया है। देश के 55% किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। महंगाई से लोग परेशान हैं- आटा, दाल, सब्जी से लेकर शिक्षा… सब महंगी है। रुपया दुबला होता जा रहा है। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को रुपया 58 पर दिया था, वो 87 पर पहुंच गया है।”
अडानी ग्रुप पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, “देश में सारी नीतियां नरेंद्र मोदी के चहेते पूंजीपतियों के लिए बन रही हैं, अडानी ग्रुप पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। जिन एजेंसियों से देश के लोगों को सहूलियत दी जाती थी, वही आज BJP के फ्रंटल बनकर ‘चंदा दो-धंधा लो’ का काम कर रही हैं।”
भाजपा सरकार पर सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? हमें अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।