मोदी जी ने आज फ़िर चंद हज़ार रोज़गार बांटने का Event-Stunt किया

0
रोज़गार

रोज़गार

बीजेपी सरकार आने से पहले मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, जिसमें से एक था 2 करोड़ हर साल नौकरी देने का, इसी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार को घेरा और कहा, “मोदी जी ने आज फ़िर चंद हज़ार रोज़गार बांटने का Event management stunt किया है। अपने “2 करोड़ हर साल नौकरियां” देने के वादे को छिपाने के लिए उन्हें समय-समय पर ऐसी लीपा-पोती करनी पड़ती है।”

80 विभागों में अकेले 9.56 लाख पद खाली

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखा, “RTI से पता चला है कि केवल केंद्र सरकार के 80 विभागों में अकेले 9.56 लाख पद खाली हैं। देश की सुरक्षा से जुड़े डिफेंस डिपार्टमेंट में भी 2.13 लाख पद रिक्त हैं। अग्निवीर योजना ने युवाओं का भविष्य बिगाड़ दिया है। रेलवे में 3.16 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है, मानव संसाधन की कमी के चलते रेल हादसे बढ़े हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी से जुड़े केंद्र के गृह मंत्रालय विभाग में भी 1.28 लाख कर्मियों के पद ख़ाली पड़े हैं। केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े इन लाखों पदों की ये स्थिति, 1 मार्च 2023 तक की है!”

SC, ST, OBC के 2022-23 तक 1.3 लाख पद कम हुए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछड़े वर्ग के लोगों की स्थिति के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए X पोस्ट में लिखा, “सरकारी महकमों में नौकरियां भरने के बजाय, पिछले 10 वर्षों में अकेले PSUs में ही भारत सरकार के हिस्सों को बेच-बेच कर, 5.1 लाख पद भाजपा ने ख़त्म कर दिए हैं। Casual व Contract भर्ती में 91% का इज़ाफ़ा हुआ है। SC, ST, OBC के 2022-23 तक 1.3 लाख पद कम हुए हैं।”

रोज़गार के झूठे आंकड़े पेश करना

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार को लगातार हो रहे पेपर लीक और रोजगार के आंकड़ों पर घेरते हुए X पर लिखा, “ऊपर से पेपर लीक, परीक्षा पत्र पर GST, मुट्ठीभर नौकरियों से भगदड़ होना, रोज़गार के झूठे आंकड़े पेश करना, Unpaid Labour को नौकरियों की तरह गिनना
…ये सब मोदी सरकार के युवाओं के प्रति शर्मनाक नकारात्मक रवैये का पर्दाफ़ाश करती है!”

क्या भाजपा सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक युवाओं में भविष्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं? क्या बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *