मुसलमान डरता है, मैं BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं – निघत अब्बास
भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं निघत अब्बास 28 जनवरी 2025 को बीजेपी छोड़कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उसके बाद उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा, “मुझे खुशी है कि यहां TV डिबेट्स में जाने से पहले BJP की तरह ये नहीं बताया जाएगा कि मुसलमानों के खिलाफ बोलकर कैसे वायरल होना है।”
सिर्फ ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ कह देने से विश्वास नहीं आ जाता
निघत अब्बास ने कहा, “आज कई लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, ये देश के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ कह देने से विश्वास नहीं आ जाता। BJP को ये कहीं से भी शोभा नहीं देता कि वो ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाली राजनीति करे। ये एक समुदाय को चाबी लगाने का काम किया जा रहा था कि लोग उकसेंगे तो लड़ेंगे। यह काम BJP ने पूरे देश में किया है।”
BJP की डर और कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है
निघत अब्बास ने आगे कहा, “मैं कांग्रेस की सोच के साथ आगे बढ़ रही हूं कि ‘साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे।’ कांग्रेस में हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने की परंपरा रही है। कांग्रेस का मंच हर वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार भी देता है और उसके अधिकारों की लड़ाई भी करता है, चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय से आते हों। आज BJP की डर और कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है।”
साफ पता चलता है कि BJP ने भ्रष्टाचार किया है
निघत अब्बास ने कहा, “मैं आज पहली बार कांग्रेस पार्टी के कार्यालय आई हूं, यह एक पार्टी का कार्यालय लगता है, लेकिन BJP का कार्यालय एक ‘5 स्टार कार्यालय’ है। ये तब है जब कांग्रेस की देश में ज्यादा समय तक सरकार रही है। साफ पता चलता है कि BJP ने भ्रष्टाचार किया है।”
इसलिए BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं
निघत अब्बास ने आगे कहा, “आज सड़क पर चलने वाला मुसलमान डरता है, यही कारण है कि मैं BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं। मुझे खुशी है कि यहां TV डिबेट्स में जाने से पहले BJP की तरह यह नहीं बताया जाएगा कि मुसलमानों के खिलाफ बोलकर कैसे वायरल होना है।”
भाजपा नेता का कांग्रेस में शामिल होना कहीं न कहीं बीजेपी को कमजोर करता है। बाकी इस मुद्दे पर आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।