नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं
महाराष्ट्र में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा “नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडानी, अमित शाह और BJP के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे। आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि: वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि BJP-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे।”
संविधान को खत्म करने की कोशिश
राहुल गांधी ने कहा “देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं। वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।”
देश के लिए रोजगार लाइए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा “नरेंद्र मोदी से मैं हमेशा कहता हूं कि आप सिर्फ मन की बात करते हैं। आप…देश के लिए रोजगार लाइए, देश में महंगाई कम कीजिए, किसानों को सही MSP दीजिए, मजदूरों की मदद कीजिए। आप अरबपतियों के लिए काम करना बंद कीजिए और देश की जनता के लिए काम करिए।”
नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया
राहुल गांधी ने कहा “देश में नफरत इसलिए फैल रही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया। आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं। नोटबंदी और GST की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, छोटे बिजनेस ख़त्म हो गए, जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडानी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया। इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया।”
जातिगत जनगणना और आरक्षण पर एक शब्द नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा “मैंने संसद में कहा कि नरेंद्र मोदी जी 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ दीजिए। इस पर विपक्ष आपका पूरा समर्थन करेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही। साथ ही कहा कि आप देश के हर वर्ग को यह बताइए कि देश में उनकी कितनी भागीदारी है। इसके बाद, नरेंद्र मोदी ने संसद में डेढ़ घंटे भाषण दिया, लेकिन जातिगत जनगणना और आरक्षण पर एक शब्द नहीं बोले।”
भाजपा सरकार को राहुल गांधी द्वारा घेरे गए मुद्दों पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।