नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना रखा है

0

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए लिखा “पढ़िए, कैसे नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना रखा है? लोक प्रशासन का सिद्धांत है कि भ्रष्टाचार की सफाई ऊपर से नीचे की तरफ होती है। जैसे सीढ़ी पर झाडू ऊपर से नीचे की तरफ मारके सफाई करते हैं। इसके उलट भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना हो तो भ्रष्ट अधिकारी को आला ओहदे पर बिठा दो। बिहार में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार सर चढ़ के बोल रहा है।”

भ्रष्ट अफसरों को उच्चतम पद

राष्ट्रीय जनता दल ने X पर आगे लिखा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिद्धांत के उलट काम करते हैं। वह चुन-चुन कर भ्रष्ट अफसरों को उच्चतम पद पर बिठाते हैं। पूरा बिहार इस बात से अवगत हो चुका है कि विगत 7-8 वर्षों में दीपक-नीतीश की DK-NK जोड़ी ने भ्रष्टाचार के सभी पैमाने तोड़ दिए है।”

सिपाही भर्ती के प्रश्नपत्र छपाई में 10% कमीशन खाया

राष्ट्रीय जनता ने एक अखबार की फोटो साझा करते हुए X पोस्ट में लिखा “राज्य के पूर्व डीजीपी एसके सिंघल के भ्रष्टाचार की परतें इन दिनों खुल रही हैं। एक अखबार ने खुलासा किया है कि सिपाही भर्ती के प्रश्नपत्र छपाई में सिंघल ने 10 प्रतिशत कमीशन खाया था। सिंघल की करतूतों व भ्रष्टाचार को जानने के बावजूद नीतीशजी उनपर जम कर कृपा बरसाते रहे हैं।”

इस भ्रष्टाचार की क्रोनोलॉजी यूं है

राष्ट्रीय जनता दल ने आगे लिखा”अभिषेक अग्रवाल नामक ठग खुद को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बन कर फोन करता है। डीजीपी सिंघल से कहता है कि भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे गया के पूर्व SSP को क्लीन चिट दे दो। सिंघल ने क्लीन चिट दे कर SSP को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया। ऐसे भ्रष्ट अनैतिक और डरपोक आदमी को DGP बनाया जो किसी ठग के फ़ोन पर ही किसी को फंसा और बचा देता था।”

नीतीश कुमार ने सिंघल को उल्टा ईनाम दिया

“जब इस ठगी का भेद खुला तो सिंघल की सांसें अटक गयीं। उन्हें इसकी सजा देनी चाहिए थी। लेकिन नीतीश कुमार ने सिंघल को क्लीन चिट देकर उल्टा ईनाम दिया। दूसरे चरण में जब सिंघल रिटायर हुए तो उसके महीने भर बाद उन्हें “केंद्रीय चयन पर्षद” का अध्यक्ष बना दिया गया ताकि सिपाही बहाली में भी जमकर भ्रष्टाचार और धांधली की जा सके। उसी केंद्रीय चयन पर्षद में रहते हुए सिंघल पर प्रश्न पत्र छपाई में घूस खाने की जांच चल रही है।”

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *