नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री जनगणना में देरी क्यों कर रहे हैं? – जयराम रमेश

0
जयराम रमेश

जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “राजनीतिक परिवर्तन और आर्थिक उथल-पुथल के बीच श्रीलंका ने अभी घोषणा की है कि अपडेटेड जनसंख्या एवं आवास जनगणना आज से शुरू होगी। 2012 में वहां आख़िरी बार जनगणना हुई थी। भारत में इसे लेकर क्या हो रहा है? दशकीय जनगणना 2021 में होनी थी लेकिन अभी भी इसके होने के कोई संकेत नहीं हैं। नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री जनगणना में देरी क्यों कर रहे हैं, जिसमें जाति आधारित गणना भी होगी?”

लाभ से वंचित है लोग

जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में आगे लिखा “हम अभी भी 2011 की जनगणना से प्राप्त डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वज़ह से 10 करोड़ से अधिक भारतीयों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013/प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा रहा है।”

सभी राजनीतिक दलों की मांग – जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा “साथ ही जनगणना में जाति के प्रश्नों को जोड़ने को लेकर क्या विचार है, जैसा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अन्य सभी राजनीतिक दलों द्वारा मांग की जा रही है? अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की विस्तृत गणना 1951 से हर दस साल में होती रही है। अब OBC और अन्य जातियों की भी ऐसी ही विस्तृत गणना की आवश्यकता है। जाति जनगणना के माध्यम से ही शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में पूरी तरह से सार्थक सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है।”

जातिगत जनगणना जरूरी?

देश में सभी जातियों को जरूरी आरक्षण मिल सकें इसके लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। क्या NDA सरकार जातिगत जनगणना को कराने से डर रही है? क्या NDA सरकार नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण मिले? इन सवालों के जवाब तो खुद सरकार के ही पास है। बाकी देखना यह है कि जातिगत जनगणना कब होगी! जातिगत जनगणना को लेकर आप अपने क्या विचार रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

क्या विपक्ष करा पाएगा जातिगत जनगणना

विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना को लेकर जोर दे रहा है। कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कभी राष्ट्रीय जनता के नेता तेजस्वी यादव लगातार जातिगत जनगणना को लेकर जोरदार बयान देते रहते हैं। इनके अलावा भी बहुत नेता जातिगत जनगणना को लेकर जोर देते रहते हैं। भाजपा के कुछ नेता भी जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में है। अब देखना यह है भाजपा सरकार कब तक जातिगत जनगणना नहीं कराती और कब तक इस मुद्दे पर चुप रहेगी। आपको क्या लगता है, क्या भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना करानी पड़ेगी? इस मामले आप अपने विचार हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *