राहुल गांधी ने मोदी और अडानी की बखिया उधेड़ कर रख दी है

0
मोदी और अडानी

मोदी और अडानी

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार को घेरा और X पर लिखा “BJP की कोई हैसियत नहीं है कि वो राहुल गांधी को कुछ भी कह सकें। असलियत यह है कि राहुल गांधी ने मोदी और अडानी की बखिया उधेड़ कर रख दी है और इसी से मोदी और BJP बिलबिलाए हुए हैं। अडानी के सारे नौकर राहुल गांधी को देशद्रोही बुला रहे हैं? अरे गलीच भाजपाईयों! राहुल गांधी के परिवार का खून इस देश की मिट्टी में शामिल है, इस देश के तिरंगे में शामिल है, इस देश की आत्मा में शामिल है।”

अंतरराष्ट्रीय साज़िश’ वाला जुमला और स्क्रिप्ट थोड़ी पुरानी

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा “नरेंद्र मोदी और BJP यह ‘देश के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय साज़िश’ वाला जुमला और स्क्रिप्ट थोड़ी पुरानी हो गई है। कुछ नया लाइए, बोर मत कीजिए।”

अंतरराष्ट्रीय साज़िश’ कहां कहां नज़र आती है

कांग्रेस नेता सुप्रिया ने X पर लिखा “मोदी और BJP को ‘देश के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय साज़िश’ कहां कहां नज़र आती है? सुनिए

  • किसान अपने हक़ की मांग करें तब
  • युवा नौकरी की गुहार लगायें तब
  • महिला अपराध में BJP नेता रंगे हाथों पकड़े जायें तब
  • मणिपुर में अनवरत हिंसा जारी रहे तब
  • जनता आपकी बर्बरता के ख़िलाफ़ बोले तब
  • लोग महंगाई के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलें तब
  • अडानी की दलाली करने पर पूरी दुनिया में थू-थू हो तब
  • विपक्ष कठघरे में खड़ा कर सवाल पूछे तब”

फ़र्क़ इतना है कि तुमने अडानी का नमक खाया है, हमने देश का

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “लेकिन इन मोदियाबिंद के मरीजों को यह नज़र नहीं आता कि अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, केन्या, स्विट्जरलैंड में अडानी ही देश का बेड़ा गर्क कर रहा है। अडानी के ख़िलाफ़ वारंट, अडानी की जालसाज़ी, अडानी की हेरा फेरी, अडानी की घूसखोरी… यह हैं देश के ख़िलाफ़ उसके षड्यंत्र- जो मोदी साफ़ देख सकते हैं। देख तो हम सब सकते हैं, बस फ़र्क़ इतना है कि तुमने अडानी का नमक खाया है, हमने देश का।”

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बात करोगे

सुप्रिया श्रीनेत ने X पर आगे लिखा “राहुल गांधी के ख़िलाफ़ बात करोगे?

  • राहुल गांधी ने इस देश में मोहब्बत और न्याय के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर पैदल नाप दिए
  • राहुल गांधी ने इस देश में अन्याय के ख़िलाफ़ मणिपुर से मुंबई की यात्रा की
  • राहुल गांधी ने संविधान के ख़िलाफ़ तुम्हारे षड्यंत्र को संविधान हाथ में उठा कर ध्वस्त कर दिया
  • राहुल गांधी ने इस देश के युवाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों में उम्मीद की एक किरण जगा दी है
  • राहुल गांधी ने इस देश के गरीब, मज़दूर, किसान, मोची, बढ़ई, राजगीर जैसे लोगों को गले लगा कर उनको सम्मान दिया है
  • राहुल गांधी इस देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई भी क़ीमत चुकाने को तैयार हैं
  • राहुल गांधी इस देश के 5 बार के चुने हुए सांसद हैं और जब उन्होंने संसद में मोदी और अडानी की कलई खोली तो नरेंद्र मोदी के होश फाख्ता हो गए
  • राहुल गांधी की सदस्यता और घर तक छीन ली तुम लोगों ने, उसके बाद भी वो अडिग रहे
  • राहुल गांधी तुम्हारी आँख में आँख डाल कर तुम्हारे झूठ, तुम्हारे पाखंड का पर्दाफाश करते हैं”

राहुल गांधी के पूर्वज इस देश की आज़ादी के लिए कुर्बानियां दे रहे थे

कांग्रेस नेता सुप्रिया ने आगे लिखा “कुछ बातें और याद रखना –

  • जिस समय तुम्हारे पूर्वज अंग्रेज़ों के तलवे चाट रहे थे उस समय राहुल गांधी के पूर्वज इस देश की आज़ादी के लिए कुर्बानियां दे रहे थे
  • जिस समय तुम्हारे पूर्वज संविधान की प्रतियां और बाबा साहेब के पुतले जला रहे थे उस समय राहुल गांधी के पूर्वज आज़ाद हिंदुस्तान की नींव रख रहे थे
  • जिस समय तुम्हारे पूर्वज तिरंगे का बहिष्कार कर रहे थे उस समय राहुल गांधी के पूर्वज तिरंगे का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहे थे
  • जिस समय तुम्हारे पूर्वज इस देश के ताने बाने को तोड़ने में जुटे हुए थे, उस समय भी राहुल गांधी के पूर्वज इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे रहे थे”

अडानी के उन दलालों से कहना है – दलाली बंद करो

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “जो लोग अडानी को बचाने के लिए देश को गिरवी रखने के लिए तैयार हैं। जो लोग अडानी के लिए कानून बदल कर उसे इस देश के सारे पोर्ट, एयरपोर्ट, बिजली, सड़क सब कुछ दे रहे हैं। अडानी के उन दलालों से कहना है – दलाली बंद करो। जब जब ग़लत करोगे चट्टान की तरह अपने सामने राहुल गांधी, उनके सत्य और संविधान को खड़ा पाओगे। जाकर कह देना अपने आका से राहुल गांधी की रगों में शहीदों का खून है, वह तुम्हारी गीदड़ धमकियों और ओछी हरकतों से घबराने वाले नहीं हैं। एक और बात कहना – अडानी के साथ की सारी काली करतूतों की पोल खुल रही हैं – और खुलेंगी।”

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *