रमेश बिधूड़ी विवादित टिप्पणी; BJP में गाली देना ही सबसे बड़ी योग्यता

0
रमेश बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी

राजधानी दिल्ली में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी बीच पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार के साथ-साथ विवादित बयानबाजी भी शुरू हो गई है। हाल ही में बीजेपी के कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर AAP नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

BJP में गालियां देने की ट्रेनिंग दी जाती है

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कल बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की महिला CM आतिशी जी और उनके बूढ़े पिताजी को गालियां दीं, यह बेहद ही शर्मनाक है। रमेश बिधूड़ी ने कल फिर से साबित कर दिया है कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी गालीबाज़ और गुंडों की पार्टी है।”

BJP में गाली देना ही सबसे बड़ी योग्यता

AAP नेता संजय सिंह ने आगे कहा, “कल रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी जी और प्रियंका गांधी जी को गाली दी। यह बताता है कि BJP ने बिधूड़ी को अपना CM उम्मीदवार बना दिया है। अब जनता को तय करना है कि उन्हें महिलाओं को गाली देने वाला रमेश बिधूड़ी चाहिए या महिलाओं के लिए काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी चाहिए।”

रमेश बिधूड़ी ने महिलाओं का अपमान किया

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “BJP वाले महिलाओं और महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बयान देते हैं। बिधूड़ी ने अपने वरिष्ठ नेताओं से सलाह किए बिना ऐसा घटिया बयान नहीं दिया होग। ये सार्वजनिक रूप से महिलाओं का मजाक उड़ाते हैं। कल प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस मंच से उनकी सरकार बनवाने की अपील की थी, उसी मंच से रमेश बिधूड़ी ने महिलाओं का अपमान किया।”

मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट में लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी।”

क्या है रमेश बिधूड़ी का बयान?

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में आयोजित पार्टी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लिना से सिंह ही गई। अरे मार्लिना ये तो सिंह बन गई भईया। चेहरा, नाम ही बदल दिया।”

भाजपा नेता द्वारा की गई इस तहत की विवादित टिप्पणी को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *