रुपए के कमजोर होने का असर आपकी जेब पर पड़ता है – कांग्रेस
कांग्रेस ने रूपये की कीमत के गिरने को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “रुपए के कमजोर होने का असर आपकी जेब पर कैसे पड़ता है? रुपया कमजोर होने का मतलब है आयात की लागत बढ़ना। जैसे – कोई सामान विदेश से 1 डॉलर में आता है तो मई 2014 में हमें 58 रुपए चुकाने होते थे। वहीं, अब इसी सामान के करीब 84 रुपए चुकाने होंगे, पूरे 26 रुपए ज्यादा।”
तेल महंगा होगा तो महंगाई बढ़ेगी – कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “जब कोई सामान विदेश से 26 रुपए ज्यादा कीमत पर देश में आएगा तो लोगों को भी महंगे दाम पर मिलेगा। जैसे – भारत 80% कच्चा तेल आयात करता है, अब यह महंगे दाम पर भारत आएगा। तेल महंगा होगा तो महंगाई बढ़ेगी, क्योंकि माल ढुलाई की लागत बढ़ जाएगी। इसकी वजह से चीजें महंगी होंगी।”
रुपए के कमजोर होने का असर सीधा आपकी जेब पर
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर X पोस्ट में लिखा “जब महंगाई बढ़ेगी तो RBI इसे काबू करने के लिए ब्याज दर बढ़ाएगी। ऐसे में लोन की EMI बढ़ जाएगी और लोगों को ज्यादा रकम चुकानी होगी। विदेश में पढ़ाई करना, घूमना, रहना-खाना सब महंगा होगा। यानी रुपए के कमजोर होने का असर सीधा आपकी जेब पर होगा। रुपए का कमजोर होना देश के कमजोर होने की निशानी है।”
रुपया गिरता है तो पीएम की प्रतिष्ठा भी गिरती है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी रुपए की कीमत गिरने पर भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “26 मई, 2014 : ₹58.66 / $1, 11 अक्टूबर, 2024 : ₹84.05 / $1, मोदी की नाक के नीचे रुपया डॉलर के मुक़ाबले 25.39 रुपया गिरा है। किसी ने कहा था “जैसे जैसे रुपया गिरता है प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा भी गिरती है” किसने कहा था? याद है क्या?
कांग्रेस के समय वर्ष 2014 में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 58.66 रुपए थी, लेकिन आज के समय में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 84.05 रुपए पर पहुंच गई है, जो केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करती है। जिन्होंने खुद रुपए की कीमत गिरने का हवाला दिया था आज वे खुद रुपए की गिरती कीमत को नहीं रोक पा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष के सवाल खड़े होने तो वाजिब है। बाकी इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!