संसद में अडानी का नाम लेने पर सदन स्थगित कर दिया जाता है

0
संसद

संसद

संसद लगातार स्थगित हो रहा है क्योंकि विपक्ष अडानी और संभल के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरती है। इसी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा “सच्चाई ये है कि भारत में अडानी पूरी तरह सेफ हैं – यहां उनसे कोई सवाल नहीं पूछे जाएंगे। हालात ये हैं कि: संसद में अडानी का नाम लेने पर सदन स्थगित कर दिया जाता है, सभापति चीख-चीख कर कहते हैं- कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा, BJP उनका बचाव करती है, उनके लिए क़ानून बदले जाते हैं, BJP सरकार और उसके सारे मंत्री अडानी की पैरवी करते हैं।”

अडानी पर लगे आरोपों की संसद में विस्तृत चर्चा हो

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “ये सब इसलिए हो रहा, क्योंकि ‘राजा की जान तोते (अडानी) में है’ हमारी मांग:

  • लाखों-करोड़ों रुपए की हेराफेरी और घूस देने वाले अडानी की निष्पक्ष जांच हो और उनकी गिरफ्तारी हो
  • अडानी पर लगे आरोपों की संसद में विस्तृत चर्चा हो
  • हमारी जांच एजेंसियां और SEBI इन आरोपों की निष्पक्ष जांच करें
  • सत्तारूढ़ दल BJP, सरकार के मंत्री और सांसद अडानी का बचाव करना छोड़ दें”

सरकार और जांच एजेंसियों को सांप सूंघ गया है

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “एक बेवकूफी भरी दलील दी जा रही है कि अमेरिका में लगे आरोपों से आप क्यों परेशान हैं? सच्चाई ये है कि: अमेरिका में लगे आरोपों पर इसी मोदी सरकार के कार्यकाल में CBI ने दो मामलों की जांच की है।

  • 2016 में ब्राजीलियन कंपनी Embraer के ऊपर FCPA लगी थी, उसी के आधार पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में CBI ने Embraer कंपनी की जांच की थी
  • अमेरिकन कंपनी Louis Berger केस में करोड़ों की रिश्वत देने के मामले में भी CBI ने जांच की थी
  • हिंदुस्तान की SEBI और अमेरिका की SEC के बीच एक बाइलेक्ट्रल एग्रीमेंट है
  • अगर SEC की जांच में इतने गंभीर आरोप सामने आए हैं, तो यह SEBI की जिम्मेदारी है कि वह भी जांच करे
  • लेकिन अब इन आरोपों में अडानी का नाम है तो सरकार और जांच एजेंसियों को सांप सूंघ गया है”

नरेंद्र मोदी के चहेते उद्योगपति पर संगीन आरोप

सुप्रिया ने X पर आगे लिखा “नरेंद्र मोदी के चहेते उद्योगपति पर संगीन आरोप लगे हैं, जिसे मोदी के दखल के बाद अलग-अलग देशों में डील मिलती है। उसी उद्योगपति के खिलाफ दुनिया के अलग-अलग देश जांच कर रहे हैं, डील रद्द कर रहे हैं और यहां ऐसा माहौल बनाया जाता है- जैसे कुछ हुआ ही नहीं। नरेंद्र मोदी की सरकार, देश की जांच एजेंसियां अडानी को लेकर जो शिथिलता दिखा रहीं है, वो भारतीय मार्केट, इंवेस्टर और उद्योग जगत के लिए बहुत बुरे संकेत हैं। तो हम चुप नहीं बैठेंगे”

कांग्रेस नेता सुप्रिया द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *