श्रीलंका में जांच, लेकिन मजाल है भारत में अडानी की कोई जांच हो जाए
हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें श्रीलंका सरकार ने अडानी से हुई ‘पावर से जुड़ी डील’ को रद्द कर दिया है, यह फैसला उन्होंने अडानी पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचारों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
मजाल है भारत में अडानी की कोई जांच हो जाए
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा, “अडानी को बड़ा झटका! श्रीलंका ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अडानी से बिजली खरीदने की डील को रद्द कर दिया है। अमेरिका, केन्या, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ईरान और श्रीलंका में अडानी के ख़िलाफ़ जाँच चल रही है, विरोध हो रहा है, लेकिन मजाल है भारत में अडानी की कोई जांच हो जाए।”
नरेंद्र मोदी के ‘परम मित्र’ अडानी को श्रीलंका में बड़ा झटका
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X पर लिखा, “नरेंद्र मोदी के ‘परम मित्र’ अडानी को श्रीलंका में बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका ने अडानी के साथ अरबों रुपए की बिजली खरीदने की डील को रद्द कर दिया है। श्रीलंका सरकार ने ये फैसला अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए लिया है।”
पूरी दुनिया अडानी के भ्रष्टाचार का खेल समझ रही है
कांग्रेस ने ऑफिशियल X पोस्ट में आगे लिखा, “आज पूरी दुनिया अडानी के भ्रष्टाचार का खेल समझ रही है। अमेरिका, केन्या, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका… हर जगह अडानी का विरोध हो रहा है। कई देशों में तो साफ तौर से कहा गया कि अडानी महाभ्रष्ट है। अडानी पर जांच बिठाई गई, डील तक रद्द की गई।”
अडानी को फायदा पहुंचाने की हर तरकीब लगाई जा रही है
कांग्रेस ने ऑफिशियल X पोस्ट में लिखा, “भारत में अडानी पर कोई जांच नहीं हो रही, अडानी से कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा, अडानी को डील पर डील दिलवाई जा रही है, अडानी को अरबों की सरकारी जमीनें दी जा रही हैं, अडानी को फायदा पहुंचाने की हर तरकीब लगाई जा रही है। साफ है- दुनिया चाहे कुछ भी कहती रहे, नरेंद्र मोदी अपने भ्रष्टाचारी मित्र पर आंच नहीं आने देंगे।”
अडानी के मुद्दे ने पहले भी तूल पकड़ा था और अब श्रीलंका से आई इस खबर ने फिर से इस मुद्दे को ताजा कर दिया है। आपको क्या लगता है अडानी पर जांच होनी चाहिए? बाकी कांग्रेस द्वारा अडानी के मुद्दे को लेकर उठाए गए सवालों पर आपकी क्या राय है? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।