तथाकथित शराब घोटाला; PM मोदी मांगें अरविंद केजरीवाल जी से माफ़ी
AAP नेता संजय सिंह जी ने 16 जनवरी को एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार को तथाकथित शराब घोटाले के आरोपों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर तंज कसा। उन्होंने केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी और अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और साथ ही साथ भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बांटे जा रहे पैसों और अन्य चीजों को गलत बताया।
मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित
संजय सिंह ने कहा, “अगर जरा सी भी शर्म है तो इस अपराध के लिए भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को अरविंद केजरीवाल जी से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपराध किया है, गुनाह किया है इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। बगैर सेक्शन के गिरफ्तार किया है, इस बात के लिए सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए। मुझे लगता है अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि पूरा मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित था, इसमें दूर-दूर तक कोई सत्यता नहीं थी और गिरफ्तारी अवैध थी।”
तथाकथित शराब घोटाला BJP द्वारा बनाया गया एक मनगढ़ंत घोटाला
AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कल पूरे देश के सामने ये साबित हो गया कि तथाकथित शराब घोटाला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा, अमित शाह जी के द्वारा बनाया गया एक मनगढ़ंत घोटाला था। इस पूरे मामले में न कोई सिर था, न कोई पैर था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जो गिरफ्तारी थी, वह पूरे तरीके से अवैध और गलत थी। मनीष सिसोदिया जी की जो गिरफ्तारी थी वो भी पूरे तरीके से अवैध और गलत थी। मेरी जो गिरफ्तारी थी वो भी पूरे तरीके से गलत, फर्जी, झूठी और अवैध थी।”
तीन साल से झूठा मामला चला रहे हैं
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, “तीन साल से झूठा मामला चला रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी और मुझे गिरफ्तार कर लिया और तीन साल के बाद आपको याद आ रहा है इसमें सेक्शन लेना है। इसका मतलब पूरा का पूरा मामला फर्जी है।”
चादर बांटती हुई BJP दिख ही नहीं रही
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नई दिल्ली विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने BJP के साथ अपने रिश्तों को दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्हें पैसा, चश्मा, जूते और चादर बांटती हुई BJP दिख ही नहीं रही है।”
संजय सिंह द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।