उमर बनेंगे J&K के नए CM, पावर शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं – फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में आज सुबह से मतगणना हो रही है, जिसकी स्थिति अब साफ होती दिख रही है। अभी तक के सामने आए हुए रुझानों में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बाकी पार्टियों से बढ़त मिली हुई है। दोनों का गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है। इसी के साथ नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया के बयान सामने आए हैं।
उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री – फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा “उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद पर बैठेंगे। इसमें पावर शेयरिंग जैसा कोई भी मुद्दा नहीं है। हम जम्मू कश्मीर की जनता के बहुत आभारी है। जम्मू कश्मीर की जनता ने अपना जनादेश खुद तय किया है, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं।” आपको बता दें केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था और लद्दाख को केंद्र शासित राज्य से अलग कर दिया था।
दोनों सीटों पर जीत हासिल
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। यह दोनों सीटें बडगाम और गांदरबल हैं। दोनों ही सीटों पर उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल की है। गांदरबल की सीट पर उमर अब्दुल्ला ने 18193 वोट हासिल करके जीत हासिल की, वहीं 12745 वोट हासिल करके पीडीपी के बशीर अहमद मीर दूसरे नंबर पर रहे। बात करें बडगाम की सीट के बार में तो उमर ने 36010 वोट हासिल करके जीत हासिल की।
भाजपा को किया पीछे
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। गठबंधन ने अब तक 50 सीटों पर बढ़त बना रखी है, लेकिन वह भाजपा की बात करें तो भाजपा अभी तक 29 सीटों पर चल रही है। बाकी सीटों में से 3 पीडीपी और 09 सीटें अन्य पार्टी ने कब्जा रखी हैं। अब कुछ ही समय में चुनाव के पूर्ण नतीजे सामने आ जाएंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना किया शुरू
जैसे जैसे चुनाव के नतीजे सामने आते जा रहे हैं और जीत की खबरें सामने आ रही हैं, वैसे ही पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, खुशी से ढोल नगाड़े बजा रहे हैं। कार्यकर्ता नाच नाच कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की जीत पर आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। ऐसी ही ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।