सिखों और किसानों के बारे में BJP वाले क्या सोचते हैं, वो किसी से छिपा नहीं है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “सरदार मनमोहन सिंह इस देश के सबसे प्रथम सिख प्रधानमंत्री बनें। पढ़े लिखे, विश्व विख्यात अर्थशास्त्री, जिनको बिना PR तंत्र के दुनिया भर के राजनेता अपना गुरु बुलाते थे। ऐसे व्यक्ति के लिए ‘वो रेनकोट पहन कर नहाते हैं’ जैसे शब्द नरेंद्र मोदी ने बोले, एक सरदार की शालीनता का माखौल बनाते हुए BJP वालों ने उन्हें ‘मौनमोहन’ सिंह तक बुलाया।”
Motion to Thanks पढ़ने नहीं दिया
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “यही भाजपा ही थी जिसने नए-नए प्रधानमंत्री बनें सरदार मनमोहन सिंह को जून 2004 में राष्ट्रपति के अभिवादन पर अपना Motion to Thanks भी पढ़ने नहीं दिया था, इतना उपद्रव किया था कि उनको आख़िरकार उस मोशन को संसद की पटल पर रखना पड़ा था।”
सिख प्रधानमंत्री को बदनाम करते हैं
कांग्रेस नेता सुप्रिया ने लिखा “यह घटिया BJP वाले और ख़ुद नरेंद्र मोदी एक सिख को उनकी सारी प्रतिभाओं और उपलब्धियों के बावजूद ‘रिमोट कंट्रोल’ बुला कर उनका अपमान करने से थकते नहीं हैं। BJP के गलीच लोग एक देशभक्त सिख प्रधानमंत्री के बयान काट छांट कर चला कर उन्हें आज भी बदनाम करते हैं, उनकी फ़र्ज़ी अश्लील तस्वीरें बनाते हैं।”
मनमोहन सिंह जी ने बहुत कुछ सहा
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे लिखा “डा मनमोहन सिंह अपनी लगन और मेहनत के बलबूते पर जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने बटवारे के दंश को सहा, छोटी उम्र में मां के गुज़र जाने की पीड़ा को झेला, ग़रीबी-ग़ुरबत के आगे घुटने नहीं टेके। बल्कि एक सच्चे सरदार की तरह हर मुश्किल को अपनी ताक़त बनाया। हिंदुस्तान ही नहीं, दुनिया की सबसे विख्यात यूनिवर्सिटीज़ में स्कॉलरशिप पर तालीम हासिल की।”
उनकी क्रांतिकारी सोच से भारत के लिए दुनिया के दरवाज़े खुले
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए सोनिया जी के साथ मिलकर इस देश को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा जैसे ऐतिहासिक क़ानून दिए। यह सरदार मनमोहन सिंह ही थे जिनकी क्रांतिकारी सोच की वजह से भारत के दरवाज़े दुनिया के लिए खुले और हम अर्थव्यवस्था की दौड़ में दुनिया की महाशक्तियों से मुकाबला कर पा रहे हैं। उन्हीं की जनकल्याणकारी योजनाओं ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला और एक दशक में सबसे ज़्यादा इकोनॉमिक ग्रोथ करके दिखाई।”
आपसी बातचीत में यह लोग कैसे संबोधित करते होंगे
कांग्रेस नेता सुप्रिया ने लिखा “गुरु नानक देव जी के ऐसे सच्चे अनुयायी की तो इज़्ज़त कर नहीं पाई भाजपा। पंजाब, सिखों और किसानों के बारे में BJP वाले क्या सोचते हैं, वो किसी से छिपा नहीं है। खालिस्तानी और मवाली जैसे शब्द तो यह नेशनल टीवी पर बैठकर बोलते हैं, कल्पना कीजिए कि आपसी बातचीत में यह लोग पंजाब को कैसे संबोधित करते होंगे।”
पंजाब ने इनको पैदल कर रखा है
सुप्रिया ने तंज कसते हुए X पोस्ट में आगे लिखा “यह चले हैं बातें करने? पंजाब ने इन्हें ऐसे ही थोड़े ही पैदल कर के रखा है। ख़ैर, क्योंकि आजकल यह लोग नया षड्यंत्र रच रहे हैं तो याद दिला दूं कि इस देश के प्रथम सिख प्रधानमंत्री के साथ इनका कितना शर्मनाक बर्ताव रहा है।”
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!