युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान

0
मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “बेरोज़गारी से बड़ा देश में कोई मुद्दा नहीं है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान है। PLFS के ताज़ा आंकड़ों को अगर बारीक़ी से देखें तो लाख कोशिशों के बावजूद भी ये सरकारी डेटा युवाओं की बेबसी को छिपा नहीं पा रहा है।”

रंगबिरंगे नारे और फ़ोटोबाज़ी में व्यस्त सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट में आगे लिखा “क्या 2023-24 में युवा बेरोज़गारी 10.2% के भयावह स्तर पर नहीं है? रंगबिरंगे नारे देने और फ़ोटोबाज़ी करने के बजाय मोदी जी ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए क्या किया?”

बेरोज़गारी दर लगातार बढ़ रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा “क्या ये सच नहीं है कि जिन महिलाओं के पास रेग्युलर सैलरी वाली नौकरी है उनकी संख्या अब 7 वर्षों में सबसे कम हो गई है? मात्र 15.9% पर? क्या गांव-देहात में unpaid labour करने वाली महिलाओं की संख्या 51.9% (2017-18) से बढ़कर अब 67.4% (2023-24) नहीं हुई है, जो ग्रामीण बेरोज़गारी को दर्शाता है?”

रोजगार क्यों नहीं बढ़ रहे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा “Manufacturing Sector पर रोज़ाना ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार ने इसमें पिछले 7 वर्षों में रोज़गार में बढ़ोतरी क्यों नहीं की है? ये आंकड़ा 15.85% (2017-18) से लुढ़कर मात्र 11.4% (2023-24) कैसे रह गया?”

युवा देंगे चुनाव में जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी X पोस्ट में आगे लिखा “मोदी जी, याद रखिए…भारत का एक-एक युवा जिसके रोज़गार को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है, वो चुनाव दर चुनाव भाजपा को हराने का एकमात्र काम करेगा।”

क्या देश में बेरोजगारी बढ़ रही है?

कांग्रेस द्वारा भाजपा को लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा जाता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है? अगर कुछ न्यूज़ रिपोर्ट देखी जाए तो आए दिन समाचार पत्रों में बेरोज़गारी को लेकर अपडेट्स देखने को मिलती रहती है। जिनको देखकर पता चलता है कि कहीं ना कहीं बेरोजगारी दर बढ़ी है क्योंकि कुछ छोटे उद्योग बंद हुए हैं। बाकी आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

बेरोजगारी की वजह क्या है?

आजकल सरकार द्वारा सरकारी पदों पर नियुक्तियां नहीं किया जाना इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है। क्योंकि जब तक सरकारी पदों पर नियुक्तियां नहीं की जाएंगी तब देश के पढ़े लिखे युवा इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर रहेंगे। आए दिन समाचार पत्रों में यह पढ़ने को मिलता है कि उक्त पद पर इतने स्थान खाली है। अब इसमें सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो इन पदों को भरकर देश के युवाओं को रोजगार दें। बाकी आप इस मामले को लेकर अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *