राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति के अपमान के सवाल पर मीडिया को घेरा, कहा-150 सांसदों के निलंबन पर कोई चर्चा क्यों नहीं
देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद के बाहर मिमिक्री किए जाने के मामले पर जब मीडिया कर्मियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल पूछा, तो राहुल गांधी मीडिया पर ही बरसने लग गए। राहुल गांधी ने मीडिया कर्मियों के सवालों का तो ठीक से जवाब नहीं दिया, लेकिन वह खुद ही मीडिया कर्मियों से सवाल पूछने लगे। राहुल गांधी ने संसद से 150 सांसदों के निलंबन पर मीडिया कर्मियों द्वारा कोई भी चर्चा न किए जाने का सवाल पूछा। उन्होंने इस दौरान मीडिया पर बेरोजगारी को लेकर भी कोई बहस न किए जाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने दिया जवाब
मीडिया कर्मियों ने जब राहुल गांधी से टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री किए जाने और राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। वीडियो मेरे फोन में है। मीडिया इसे दिखा रहा है किसी ने कुछ नहीं कहा है। हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है।” इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया कर्मियों पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, “अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं। लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।”
संसद के बाहर सिर्फ विपक्ष के सांसद
संसद से विपक्षी नेताओं को निलंबित किए जाने के मामले पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि आखिर सदन से सिर्फ विपक्षी सांसदों को ही बाहर क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सदन से एक भी सत्ता पक्ष का सांसद बाहर नहीं किया गया है, लेकिन विपक्षी सांसदों को हंगामा करने का कारण बताकर निलंबित कर दिया जा रहा है। वहीं उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर भी विपक्षी पार्टियों का कहना है कि वह सदन के बाहर की घटना है और मिमिक्री एक कला है, इसको सदन का मुद्दा ना बनाया जाए।
राहुल गांधी के सवाल पर जनता की प्रतिक्रिया आई सामने
राहुल गांधी द्वारा मीडिया कर्मियों पर सवाल उठाए जाने के मुद्दे पर जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जनता का कहना है कि अगर सदन के बाहर किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाया, जाएगा तो क्या मीडिया उसे नहीं दिखाएगी? वहीं दूसरी तरफ जनता का यह भी कहना है कि राहुल गांधी का सवाल बिल्कुल सटीक है कि मीडिया द्वारा अन्य मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है।