कांग्रेस सांसद के यहां मिला इतना पैसा कि 40 मशीनें और 100 अधिकारी भी नहीं कर पा रहे गिनती, 5 दिन से ज्यादा का हुआ समय।
झारखंड में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स के छापे के दौरान करोड़ों रूपये की नगदी प्राप्त हुई है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे नगदी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आयकर विभाग ने अब तक कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनियों के परिसरों से 300 करोड़ रूपये से ज्यादा की नगदी जब्त की है। कांग्रेस सांसद के यहां पड़े छापे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए इस घोटाले का जवाब मांगा है।
06 दिसंबर से जारी है छापेमारी
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां आयकर विभाग की छापेमारी 6 दिसंबर से लगातार जारी है। आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों के परिसरों में टैक्स चोरी के आरोप में 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी। यह छापेमारी लगातार जारी है, जहां इस छापेमारी में अब तक आयकर विभाग की टीम को 319 करोड़ रूपये की नगदी मिली है।
भाजपा ने बोला हमला
कांग्रेस सांसद के यहां मिली करोड़ों की नगदी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगते हुए कहा, “बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी। ये नया भारत है, यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा। भागते- भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा।” उन्होंने आगे कहा, “अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है, तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी हैं। जनता की लूटी हुई पाई- पाई लौटानी पड़ेगी।”
कानपुर के व्यवसाई के यहां पड़े छापे से भी ज्यादा राशि हुई जब्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस नेता धीरज साहू के पास करोड़ों की रकम देसी शराब की नगद बिक्री से आई है। दरअसल पीटीआई को यह जानकारी आयकर विभाग द्वारा दी गई है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने 2019 में कानपुर के एक व्यवसाई के पास से 257 करोड़ रूपये की नगदी बरामद की थी। वहीं कांग्रेस सांसद के यहां बरामदगी की यह राशि करीब 350 करोड़ रूपये के आस पास पहुंचने की संभावना है।