क्या आज गिरफ्तार होने वाले हैं अरविंद केजरीवाल? पुलिस ने केजरीवाल के घर को चारों तरफ से किया बंद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। कल रात से ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और Ed की छापेमारी की आशंका जतारा शुरू कर दिया था। फिलहाल अरविंद केजरीवाल के आवास को दिल्ली पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है और सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत कर दिया है।
तीसरे समन पर भी नहीं पेश हुए मुख्यमंत्री
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन बार समन भेजा है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक भी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। मुख्यमंत्री अरविंद ने ED के समन को गैर कानूनी करार दिया था। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन 21 दिसंबर को, वहीं दूसरा समन 2 नवंबर को भेजा था। इसके बाद तीसरा समन ED द्वारा हाल ही में 3 जनवरी को भेजा गया था।
रात से ही गिरफ्तारी की आशंका जता रहे AAP नेता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता रात से ही सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की आशंका जता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट करते हुए AAP नेत्री आतिशी ने लिखा, “कल सुबह ED अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड मार सकती है, गिरफ्तारी भी संभव।” वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है।” हालांकि ED ने फिलहाल गिरफ्तारी की आशंका को नकार दिया है।
338 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप
दिल्ली शराब घोटाले की आंच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। जहां ED का आरोप है कि दिल्ली शराब घोटाले में 338 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। वहीं ED का यह भी आरोप है कि इस घोटाले का पैसा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव में खर्च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने भी ED को इस मामले में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप से सवाल पूछने को कहा है।