राजस्थान में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, तीन प्रमुख नाम आ रहे सामने
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री किसको बनाएगी, इसको लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसके लिए तीन नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं, जिसमें पहला नाम राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का और दूसरा नाम बाबा बालकनाथ का और तीसरा नाम दीया कुमारी का सामने आ रहा है।
कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के नेता
राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सनातन का मुद्दा काफी गरम रहा। वहीं बाबा बालकनाथ कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के नेता है। ऐसे में यही अंदाजा लगा है जा रहा है कि बाबा बालकनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बता दें कि बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और करीब 6173 वोटो से जीत हासिल की है।
मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं किया था घोषित
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में बाबा बालकनाथ को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है।
जनता की क्या है राय
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जनता ने भी अपनी राय प्रकट की है, जहां आम जनता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में बाबा बालकनाथ को चुनना चाहिए। आम जनता बाबा बालकनाथ को काफी पसंद कर रही है। इस विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ ने जिस प्रकार की छवि जनता के बीच अपनी रखी है, उसे जनता उन्हें काफी पसंद कर रही है और जनता यही चाहती है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए।