राम मंदिर को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला, कहा – “जिन्होंने भी राम मंदिर बनाने की कोशिश की उनका धन्यवाद”
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं सहित देशभर के हजारों संतो को आमंत्रित किया गया है। वहीं इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने राम मंदिर बनाने की कोशिश करने वालों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भगवान श्रीराम को विश्व के राम बताया है।
मंदिर बनवाने के लिए प्रयास करने वालों को दी बधाई
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंदिर बनवाने में प्रयास करने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मंदिर अब बनकर तैयार है। अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं।” इस दौरान उन्होंने भारत में भाईचारे को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि भारत में भाईचारा कम हो रहा है और इसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है।
दुनिया के सभी लोगों के राम हैं – फारूक अब्दुल्ला
भगवान राम को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैं पूरे देश से यह भी कहना चाहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वह दुनिया के सभी लोगों के हैं। वह दुनिया भर के सभी लोगों के भगवान हैं। यह किताबों में लिखा है।” वहीं भाईचारे, प्रेम और एकता की बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम ने भाईचारा, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है।
भगवान राम के संदेश का किया जिक्र
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने राम मंदिर और भगवान श्रीराम पर बोलते हुए उनके संदेश का भी जिक्र किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम ने भाईचारे, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने (भगवान राम) हमेशा कहा है कि गिरे हुए लोगों का उत्थान करो, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों। उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया है। बता दें कि अपने बयान में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री बार- बार भारत में भाईचारे की भावना को बनाए रखने का जिक्र किया।