संसद की सुरक्षा में चूक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर हुई वायरल, पक्ष ने लगाए आरोप, विपक्ष ने बताया मजबूत नेता।

0
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर हुई वायरल

संसद में बीते दिन सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई, जिसके चलते दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक संसद में नीचे कूदे और उन्होंने पूरे संसद भवन में कनस्तर से गैस छिड़क दी। हालांकि सांसदों ने समय रहते दोनों युवकों को पड़कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। जब संसद भवन में दोनों युवक दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने लगे, तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने स्थान पर खड़े हुए दिखाई दिए। कांग्रेस सांसद के चेहरे पर चिंता की कोई लकीरें दिखाई नहीं दी।

सुप्रिया श्रीनेत ने साझा की तस्वीर।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने साझा की है, जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।” दरअसल जब दोनों युवक संसद में नीचे उतरे, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने स्थान पर खड़े होकर दर्शक दीर्घा की ओर देखते हुए नजर आ रहे थे।

दो युवकों ने संसद में छिड़की थी गैस।

संसद में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से नीचे सदन में कूद गए। इस दौरान उन्होंने संसद की सीटों पर दौड़ते हुए अपने जूते के नीचे से टियर गैस कनस्तर निकालते हुए पूरे सदन में पीली गैस छिड़कना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद पूरे सदन में अफरा तफरी मच गई और सभी सांसद अपनी सीटों से खड़े होकर उन दोनों युवकों को पकड़ने के लिए भागने लगे। समय रहते सांसदों ने उन दोनों युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

जनता ने भी दी प्रतिक्रिया।

संसद में दो युवकों के दर्शक दीर्घा से नीचे उतरने के बाद जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ही स्थान पर खड़े रहे, तो कांग्रेस पार्टी उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रही है। वहीं इस घटना पर जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जनता का कहना है कि राहुल गांधी एक निडर नेता हैं, जो ऐसी घटना के वक्त भी सीना ताने खड़े थे। वहीं दूसरी तरफ जनता का यह भी कहना है कि आखिर राहुल गांधी किसी भी प्रकार की हमले का डर क्यों नहीं था? अगर उस वक्त हमला हो जाता तो राहुल गांधी क्या करते?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *