संसद में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, रिकॉर्ड 141 सदस्यों को संसद से किया निलंबित

0
संसद में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, रिकॉर्ड 141 सदस्यों को संसद से किया निलंबित

भारतीय संसद में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन सामने आया है। बता दें कि भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन इसी दौरान शीतकालीन सत्र में सांसदों पर कार्यवाही का सिलसिला भी लगातार जारी है। लोकसभा से आज 49 सांसदों को निलंबित किया गया है। वहीं इसके चलते अब संसद के दोनों सदनों से निलंबित होने वाले सदस्यों की संख्या 141 हो गई है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा निलंबन है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रखा था प्रस्ताव

लोकसभा में विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रखा। केंद्रीय मंत्री के प्रस्ताव पर लोकसभा से कुल 49 विपक्षी सांसदों को आज निलंबित कर दिया गया। लोकसभा से आज जिन 49 लोकसभा सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें सांसद शशि थरूर, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय और दानिश अली सहित अन्य विपक्षी सांसद शामिल हैं।

इस कारण निलंबित किए जा रहे सांसद

संसद के दोनों सदनों से सांसदों को लगातार निलंबित किया जा रहा है। बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्षी सांसद लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं, जिसके चलते उन पर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। हंगामा किए जाने को लेकर पहले 14 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किया गया था। उसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया। वहीं आज लोकसभा से कुल 49 सांसदों को निलंबित किया गया है। संसद के दोनों सदनों से निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 141 पहुंच गई है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा निलंबन है।

दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर

संसद के दोनों सदनों से लगातार विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने पर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि विपक्षी पार्टियां संसद में हंगामा करके संसद की कार्यवाही में अड़चन पैदा कर रही हैं, जिसके चलते अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। वहीं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि संसद में विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *