हिंदू विरोधी बयानों से सपा से नाराज दिखे ब्राह्मण, सपा के ब्राह्मण सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य का उठा मुद्दा

0
हिंदू विरोधी बयानों से सपा से नाराज दिखे ब्राह्मण

लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पीडीए के बाद अब ब्राह्मण को साधने में जुट गई है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों का नारा दिया है। हालांकि इसी बीच समाजवादी पार्टी अपने इस नारे में ब्राह्मणों को भी जोड़ने में जुट गई है, लेकिन ब्राह्मणों को जोड़ने में अब समाजवादी पार्टी के सामने स्वामी प्रसाद मौर्य बड़ी अड़चन बन रहे हैं। बता दें कि सनातन और ब्राह्मणों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए बयानों से ब्राह्मण समाजवादी पार्टी से नाराज हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से नाराज ब्राह्मण

ब्राह्मणों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया, लेकिन इस आयोजन में समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण कार्यकर्ता और नेता भी समाजवादी पार्टी से नाराज नजर आए। ब्राह्मण सम्मेलन में बिना स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए ब्राह्मण समाज के लोगों, सपा प्रबुद्ध सभा की राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सनातन और ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयानों पर आपत्ति जताई। बता दे की स्वामी प्रसाद ने अगस्त माह में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है।

सपा मुखिया ने दिया आश्वासन

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर आई शिकायतों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसे बयानों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह नसीहत दी कि वे धर्म और जाति को लेकर टिप्पणी ना करें। बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने सपा नेताओं से धर्म और जाति को लेकर किसी भी प्रकार भी बयानबाजी न करने के निर्देश दिए थे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर अंकुश लगाना आवश्यक

सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर अंकुश लगाना बेहद आवश्यक है, क्योंकि ब्राह्मणों के साथ- साथ सभी सनातनी भी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से नाराज हैं और इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। आम जनता का भी यही कहना है कि अगर अखिलेश यादव द्वारा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो समाजवादी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में बड़ी दिक्कत हो सकती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *