35% GST; जब ‘एक टैक्स, कई स्लैब’ हैं, तो ‘एक टैक्स’ का नारा झूठा

0
35% GST

35% GST

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने तंबाकू पर 35% GST को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “कहां तो भाजपाई कह रहे थे ‘एक देश, एक टैक्स’ लेकिन उनकी ये बात भी ‘जुमलाई झूठ’ निकली क्योंकि अब वो टैक्स की नयी स्लैब ला रहे हैं। जब ‘एक टैक्स, कई स्लैब’ हैं तो ‘एक टैक्स’ का नारा सही मायनों में झूठा ही साबित हुआ ना।”

दुकानदारों, कारोबारियों पर दबाव बढ़ाकर ज़्यादा वसूली की भाजपाई योजना

सपा नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “दरअसल टैक्स की रेट्स को बेतहाशा बढ़ाने के पीछे एक बड़ा खेल है। ये राजस्व बढ़ाने से ज़्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने और फिर अधिकारियों के माध्यम से दुकानदारों, कारोबारियों पर दबाव बढ़ाकर ज़्यादा वसूली की भाजपाई योजना है। दुनिया का नियम है कि जितनी अधिक कर की दर होती है, उतनी ही अधिक कर की चोरी होती है और जितनी अधिक कर की चोरी होती है, उतनी ही अधिक भ्रष्ट सत्ताधारियों की कमाई होती है।”

वसूली के लिए पिछले दरवाज़े के रास्ते पहले तैयार

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा सरकार में टैक्स चुराने के लिए और उससे वसूली के लिए, पिछले दरवाज़े के रास्ते पहले तैयार कर लिए जाते हैं, उसके बाद कोई नयी टैक्स प्लानिंग सामने के दरवाज़े से बाहर आती है।”

टैक्स की चक्की में जनता ही पिसती है

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जनता के लिए चिंता जाहिर करते हुए X पोस्ट में लिखा “हर टैक्स को चुकाने का बोझ आख़िर में जनता पर ही आता है, इसीलिए घूम फिरकर टैक्स की चक्की में जनता ही पिसती है, जनता ही मारी जाती है।”

35% GST लगाने की तैयारी

जैसा कि आपको पता ही होगा भाजपा सरकार ने देश में GST लगाकर बाकी सभी Tax को हटा दिया। लेकिन इसमें मजे की बात ये है कि BJP सरकार ने पेट्रोल, डीजल को GST से बाहर ही रखा है। इतना सब तो फिर भी ठीक था, लेकिन अब भाजपा सरकार तंबाकू और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर 35% टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। बात सिर्फ इतनी नहीं कि सरकार 35% टैक्स लगाने की तैयारी में है, बात तो यह भी है कि अगर बीजेपी सरकार तंबाकू पर 35% टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है तो इसके अलावा वो क्या सस्ता करेगी जिससे जनता को राहत मिलेगी या सरकार सिर्फ अपनी जेब भरेगी।

आपको क्या लगता है क्या इस तरह की राजनीति सही है? बाकी आप इस मामले पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *