भाजपा का प्रचार अभियान मुद्दों से दूर, सिर्फ़ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर केंद्रित है
महाराष्ट्र और झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा सरकार पर तंज कसा और उनकी प्रचार नीतियों पर उनको घेरा। जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “भाजपा का प्रचार अभियान मुद्दों से दूर है और सिर्फ़ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर केंद्रित है।”
INDIA का प्रचार हमारी सात गारंटियों पर केंद्रित है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “झारखंड में INDIA का प्रचार अभियान पूरी तरह से हमारी सरकार के पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों और हमारी सात गारंटियों पर केंद्रित है – जिसमें राशन की मात्रा बढ़ने से लेकर महिलाओं के लिए मानदेय एवं प्रत्येक ब्लॉक में नए डिग्री कॉलेज शामिल हैं। हम अपने शासन और न्यायसंगत, समावेशी एवं समृद्ध झारखंड के लिए अपने विजन पर केंद्रित हैं।”
भाजपा का प्रचार सिर्फ़ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर केंद्रित
जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “भाजपा का प्रचार अभियान मुद्दों से दूर है और सिर्फ़ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर केंद्रित है। यह केंद्र सरकार के कामकाज पर कलंक है कि दस साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा केवल धार्मिक ध्रुवीकरण पर वोट मांग रही है। पिछले दस वर्षों में नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री राज्य से किए गए वादों को पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि उन्होंने कोयले की रॉयल्टी का लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपया झारखंड को नहीं दिया, जो कि बिलकुल वैध रूप से दिया जाना है।”
13 और 20 नवंबर को जनता निर्णायक ढंग से मतदान करेगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा “13 और 20 नवंबर को झारखंड की जनता निरंतरता, सांप्रदायिक सौहार्द, सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान के लिए निर्णायक ढंग से मतदान करेगी। वे भाजपा के नकारात्मक और घृणित प्रचार अभियान को पूरी तरह से खारिज कर देंगे।”
महा विकास अघाड़ी (MVA) का प्रचार अभियान लोगों की दैनिक समस्याओं पर
जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के लिए X पोस्ट में लिखा “महाराष्ट्र में, महा विकास अघाड़ी (MVA) का प्रचार अभियान लोगों की दैनिक समस्याओं, परेशानियों और बुनियादी मुद्दों पर है – किसानों और महिलाओं के गंभीर संकट, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, श्रमिकों के बीच असुरक्षा, युवाओं के लिए नौकरियों की कमी, जल संकट, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए अपर्याप्त सामाजिक न्याय और बड़ी निवेश परियोजनाओं में महाराष्ट्र के साथ भेदभाव।”
उनका पूरा प्रचारक अभियान नफ़रत से भरा है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा “भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति के प्रचार अभियान में केवल एक ही एजेंडा है – सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्म के आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करना और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना। ऐसा ख़तरनाक अभियान उनकी बीमार मानसिकता को सामने लाता है। उनका पूरा प्रचारक अभियान नफ़रत से भरा है और जानबूझ कर समाज में ज़हर घोलने का काम कर रहा है। लेकिन महाराष्ट्र की जनता 20 नवंबर को इस तरह के प्रचार अभियान को निर्णायक रूप से ख़ारिज़ करेगी।”
भाजपा और कांग्रेस की चुनाव प्रचार नीति को लेकर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।