नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर हर जगह भ्रम फैलाने का काम करते हैं
महाराष्ट्र में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता लगातार एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं, ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला कांग्रेस की नागपुर रैली में जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण के दौरान कहा “नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर हर जगह भ्रम फैलाने का काम करते हैं। जब कांग्रेस अपनी योजनाओं से लोगों को फायदा पहुंचाती हैं, तो पहले वे उसकी बुराई करते हैं, फिर हमारी योजनाओं की ही नकल करने लगते हैं। जब राहुल गांधी जी संविधान बचाने की बात करते हैं, तो नरेंद्र मोदी और उनके लोग उनके खिलाफ बोलने लगते हैं।”
देश की असल समस्याओं पर ध्यान नहीं
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “BJP के लोग कभी कहते हैं कि हम संविधान की लाल किताब दिखाकर अर्बन नक्सल को प्रमोट कर रहे हैं, तो कभी कहते हैं संविधान की किताब में खाली पन्ने हैं। ये लोग छोटी बातों को उछालकर मुद्दा बनाते हैं और देश की असल समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।”
लोगों को मुद्दे से भटकाते हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के नारों पर घेरते हुए कहा “BJP के लोग भड़काऊ भाषण देकर लोगों को मुद्दे से भटकाते हैं। इनका कोई नेता बोलता है- बंटेंगे तो कटेंगे, तो कोई बोलता है- एक हैं तो सेफ हैं। सच्चाई ये है कि बांटने वाले भी आप हैं और काटने वाले भी आप हैं.. लेकिन दोष दूसरों पर देते हैं।”
नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को उनके द्वारा किए गए वादों पर घेरते हुए कहा “नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा..हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख आएगा, नोटबंदी से काला धन मिटेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी अपने इन वादों को पूरा नहीं कर पाए।”
मैं आपको सबूत देता हूं – मल्लिकार्जुन खड़गे
BJP कहती है कि कांग्रेस वाले सिर्फ योजनाएं लाते हैं, लेकिन उन्हेंं लागू नहीं करते। ये सरासर झूठ है, मैं आपको सबूत देता हूं।
- कर्नाटक में गृह ज्योति योजना के बजट में 9 हजार 657 करोड़ रुपए आवंटित किए, जिसमें 5 हजार 164 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।
- कर्नाटक में महिलाओं को फ्री बस सुविधा देने वाली शक्ति स्कीम के लिए हमने 5 हजार 15 करोड़ रुपए दिए, जिसमें अभी तक 2 हजार 709 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- गृहलक्ष्मी योजना के माध्यम से हम घर की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपए दे रहे हैं, जिसका बजट 28 हजार 608 करोड़ दिया, जिसमें 13,451 करोड़ रुपए खर्च हुआ।
- हमने अन्न भाग्य का बजट 8,080 करोड़ रुपए का बजट दिया, जिसमें हमने 2,582 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
- युवा निधि के लिए हमने 650 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जिसमें करीब 108 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।
खड़गे जी की बात पर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।