2023 में मोदी सरकार ने अपनी सस्ती राजनीति का परिचय दिया
फरवरी 2023 में जम्मू-कश्मीर में हुई लिथियम की खोज को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरा और X पोस्ट में लिखा “13 फ़रवरी, 2023 को मोदी सरकार ने अपनी सस्ती राजनीति का परिचय देते हुए बड़े धूम-धाम से जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे बड़े ज्ञात लिथियम भंडारों में से एक की खोज की घोषणा की थी।”
एक भी बोली नहीं लगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “वर्ष 2023 के नवंबर महीने में पहली नीलामी आयोजित की गई। लेकिन आवश्यक तीन बोली भी पूरी नहीं हुई और नीलामी रद्द कर दी गई। मार्च 2024 में नीलामी के दूसरे दौर की घोषणा की गई। जुलाई 2024 में पता चला कि इसके लिए भी एक भी बोली नहीं लगी।”
खोज-बीन का डेटा बिल्कुल अपर्याप्त था
जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा “अक्टूबर 2024 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को दुनिया के सबसे बड़े ज्ञात लिथियम भंडारों में से एक घोषित किए गए स्थान का फिर से जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया गया। कंपनियों द्वारा बोली लगाने में अनिच्छुक होने का कारण सरल है: खोज-बीन का डेटा बिल्कुल अपर्याप्त था। अब कम से कम छह महीने बाद नीलामी की योजना है। इसमें और भी अधिक समय लग सकता है।”
सरकार को नीलामी के दो दौर रद्द करने पड़े
जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा “जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में लगभग छह मिलियन टन लिथियम की खोज को लेकर सरकार ने काफी उत्साह पैदा किया। लेकिन, एक साल बाद जब निवेशकों से पर्याप्त रुचि नहीं दिखाई तब सरकार को इस क्षेत्र में खनन के अधिकारों के लिए नीलामी के दो दौर रद्द करने पड़े। लिथियम 21वीं सदी के सबसे अधिक मांग वाले खनिजों में से एक है और ऊर्जा रूपांतरण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।”
मोदी सरकार के काम-काज के तरीक़े
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भाजपा सरकार की नीतियों पर घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “यह सुर्खियों में बने रहने वाली मोदी सरकार के काम-काज के तरीक़े की खासियत है। यह समय से पहले ही जश्न मना लेने का मामला है!”
कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।