अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया
दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर मनीष सिसोदिया समेत AAP नेताओं ने भाजपा सरकार को घेरा। मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा “आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया। कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ। यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है। लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना। उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं।”
कायरना हमले से अरविंद केजरीवाल जी डरे नहीं
AAP ने ऑफ़िशियल X पर लिखा “अपने गुंडों से हमला करवाकर केजरीवाल जी को दिल्ली की चरमराई क़ानून व्यवस्था पर बोलने से नहीं रोक पाओगे अमित शाह जी। अमित शाह जी और BJP, आपके इस कायरना हमले से अरविंद केजरीवाल जी डरे नहीं हैं। अब केजरीवाल जी और भी मज़बूती से दिल्ली में ख़राब क़ानून व्यवस्था और दिल्लीवालों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठायेंगे।”
इतिहास में इतनी घटिया राजनीति कभी नहीं देखी गई
AAP ने ऑफ़िशियल X पर आगे लिखा “शर्मनाक, आज अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने वाला गुंडा भाजपा का सदस्य है। चुनाव में हार की बौखलाहट में अमित शाह और भाजपा केजरीवाल जी की जान की दुश्मन बन गई है। भारतीय राजनीति के इतिहास में इतनी घटिया राजनीति कभी नहीं देखी गई।”
अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई
AAP ने ऑफ़िशियल X अकाउंट पर आगे लिखा “बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल जी पर हमला, दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया। अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? BJP के राज में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।”
अपनी हार देखकर बौखला गई है BJP
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने X पोस्ट में लिखा “अपनी हार देखकर बौखला गई है BJP। अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर पिछले कुछ दिनों में कई बार हमला हो चुका है। इस दौरान पुलिस केवल देखती रही। आज बीजेपी की साजिश कामयाब हो गई और केजरीवाल जी के ऊपर स्प्रिट फेंक दिया गया बस माचिस जलाने की देर थी।”
इस मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।