डिजिटल हैं तो अनसेफ़ हैं, ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके हो रही ठगी

0
डिजिटल अरेस्ट

डिजिटल अरेस्ट

जैसे-जैसे ऑनलाइन सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे ठगी के तरीक़े से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी वसूल लेता है।

डिजिटल हैं तो अनसेफ़ हैं – डिजिटल अरेस्ट ठगी

सपा नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “भाजपा सरकार क्या इसी ‘डिजिटल इंडिया’ को विकसित करने की बात करती है। उप्र की पुलिस (सच्ची पुलिस) से अपील है कि नोएडा में ठगे गए परिवार का पूरा पैसा वापस करवाए और ठगों को पकड़े। नहीं तो जनता अपना नारा देगी : डिजिटल हैं तो अनसेफ़ हैं।”

ऐसी घटनाएँ भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं?

सपा नेता अखिलेश यादव ने X पर लिखा “आम जनता पूछ रही है कि :

  • जब पैसा एक खाते से ट्रांसफ़र होकर किसी और के खाते में ऑनलाइन जा रहा है तो फिर क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है?
  • जिसके एकाउंट में जा रहा है, क्या सरकार के पास उसका कोई केवाईसी नहीं है?
  • ⁠आम जनता को बार-बार केवाईसी के लिए दौड़ाया जाता है और अपराधियों को क्या पूरी छूट है?
  • ⁠ऐसी घटनाएँ भाजपा राज में ही क्यों हो रही हैं?
  • ⁠ये कोई बहुत बड़ी सरकारी मिलीभगत का गोरखधंधा चल रहा है क्या?

खाताधारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

क्या है डिजिटल अरेस्ट

इसमें कुछ लोग अपना गिरोह तैयार करते हैं और पुलिस अधिकारी की एक नकली टीम बनाते हैं। फिर नकली पुलिस वर्दी पहनकर मासूम लोगों को वीडियो कॉल करके परेशान करते हैं और उसने केस को रफा दफा करने के नाम पर UPI से पैसे ले लेते हैं। इस तरह से मासूम लोग फंस जाते हैं और उन्हें पैसे भी दे देते हैं।

बाकी आपको क्या लगता है, सरकार ऐसे मुद्दों पर जल्दी से कारवाही क्यों नहीं करती है। जबकि ऐसे लोग खुद को प्रशासन बताकर लोगों को आसानी से लूट रहे हैं। इस मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *