BJP की वशिंग मशीन चालू है, मोदी के साथ आओ- दाग मिटाओ

0
BJP की वशिंग मशीन

BJP की वशिंग मशीन

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “BJP की वशिंग मशीन चालू है, मोदी के साथ आओ- दाग मिटाओ। BJP की वशिंग मशीन लगातार चालू है। इस मशीन ने महाराष्ट्र में BJP की सरकार बनवाने के एवज में अजित पवार को धुलकर चमका दिया है। अजित पवार के ऊपर चल रहे आय से अधिक सम्पत्ति के सारे केस बंद हो गए।”

BJP की वशिंग मशीन के कमाल से संपत्तियों को इनकम टैक्स ने रिलीज कर दिया

जयराम रमेश ने X पर लिखा “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2021 में अजित पवार, उनके पत्नी सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार की 1000 करोड़ रूपये की संपत्तियों को 2021 में अटैच की थी। BJP वशिंग मशीन के कमाल से अब इन संपत्तियों को इनकम टैक्स ने रिलीज कर दिया है। जिस समय अजित पवार पर एजेंसियों ने कार्रवाई की थी, उस समय अजित पवार विपक्ष में थे। तब मोदी ने अजित पवार की पार्टी NCP को नेचुरली करप्ट पार्टी कहा था और देवेंद्र फडणवीस ने खुद कहा था कि एक दिन अजित पवार चक्की पीसिंग, पीसिंग।”

सालों पुराना केस भी डालो तो आरोपी बेदाग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा “इससे पहले जब अजित पवार ने BJP का साथ पकड़ा था, उसी समय उन पर चल रहे 70 हजार करोड़ रूपये के सिंचाई घोटाले, जरांदेश्वर चीनी मिल घोटाले समेत कई अन्य केसों की जांच बंद कर दी गई थी। भाजपा अब ऐसी वॉशिंग मशीन बन गई है, जिसमें सालों पुराना केस भी डालो तो आरोपी बेदाग ही निकलता है।”

BJP की वाशिंग मशीन से धुले नेता

हिमंत बिस्वा सरमा – गुवाहाटी में हजारों करोड़ रूपये के जलापूर्ति घोटाले में आरोपी थे। जब वो कांग्रेस में थे, तब भाजपा ने उनके खिलाफ एक श्वेत पत्र निकाला था। लेकिन आज वो असम के मुख्यमंत्री हैं। मोदी और शाह के खासमखास हैं।

नारायण राणे – इनके खिलाफ CBI/ED ने कई मामले दर्ज किए हैं। BJP में शामिल होते ही इनके दाग धुल गए, मोदी ने केंद्र में मंत्री बनाया। अबकी बार दोनों बेटों को भी वशिंग मशीन ने टिकट देकर चुनाव लड़वाया।

छगन भुजबल – 2016 में ED ने महाराष्ट्र सदन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छगन भुजबल को गिरफ्तार किया था। बाद में शरद पवार का साथ छोड़कर भाजपा के साथ आने के बाद भुजबल, उनके रिश्तेदारों और फर्मों के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में हो रही कार्रवाई बंद हो गई।

अशोक चव्हाण – भाजपा ने इन पर आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले का आरोप लगाया। ये भाजपा में शामिल हो गए। जांच भी बंद हो गई और अब मोदी ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजा है।

प्रफुल्ल पटेल – BJP ने प्रफुल्ल पटेल पर 3000 करोड़ रूपये का हवाई जहाज घोटाले के आरोप लगाए थे। ये BJP गठबंधन में शामिल हो गए, केस बंद हो गए BJP और की मदद से दोबारा राज्यसभा चले गए।

सुवेंदु अधिकारी – जब ये TMC में थे, तब इनके ऊपर हजारों करोड़ रूपये के शारदा चिट फंड घोटाले में शामिल होने का आरोप था। रोज ED,CBI का छापा पड़ता था। बाद में इन्होंने BJP ज्वाइन कर ली। सारे केस बंद हो गए, आज ये बंगाल में नेता विपक्ष हैं।

मोदी के साथ आओ- अपने सारे दाग मिटाओ और खूब पैसा कमाओ

जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा “इनके अलावा नवीन जिंदल, मुकुल रॉय, मिथुन चक्रवर्ती, सोवन चटर्जी, वायएस चौधरी, जगन रेड्‌डी, जितेंद्र तिवारी, हार्दिक पटेल जैसे सैंकड़ों नाम हैं, जो BJP की वाशिंग मशीन में धुलकर बेदाग़ हो गये हैं। इसलिए अब BJP का नया नारा है- मोदी के साथ आओ- अपने सारे दाग मिटाओ और खूब पैसा कमाओ।”

बाकी इस मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *