हाथरस पीड़िता के पिता ने UP सरकार से थक हारकर राहुल गांधी से मांगी मदद

0
हाथरस पीड़िता

हाथरस पीड़िता

कुछ सालों पहले 2020 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा “हाथरस की पीड़िता के हताश पिता ने उत्तर प्रदेश की पुलिस की बर्बरता और योगी सरकार की असंवेदनशीलता से थक हार कर राहुल जी से मदद की गुहार की थी और उनकी एक आवाज़ पर जा पहुंचे राहुल जी, कोई ऐसे ही नहीं जननायक बन जाता है। असहाय, गरीब और निर्बल का बल बनना पड़ता है।”

हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने अचानक पहुंच गए राहुल गांधी

सुप्रिया श्रीनेत ने X पर आगे लिखा “आज 2020 की हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने अचानक पहुंच गए राहुल गांधी, सबको हाथरस की पीड़िता के साथ हुई बर्बरता याद है। उसको कैसे बिना परिवार के पुलिस ने रात को 2.30 बजे फूंक डाला। कैसे राहुल जी और प्रियंका जी को वहां जाने से रोका गया, पर कितने लोग वहां सुध लेने पहुंचे।”

किसी भी पीड़ित के साथ खड़े होने के लिए आत्मबल चाहिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा “आज वहां राहुल जी का पहुंचना उन्हें जननायक बनाता है, ख़ास बनाता है। किसी भी पीड़ित के साथ खड़े होने के लिए आत्मबल चाहिए – और इतने सालों बाद भी उनका साथ देने के लिए कलेजा और संवेदना।”

पीड़ित परिवार के मन में दुख और तकलीफ थी

कांग्रेस ने ऑफिशियल X पर लिखा “हाथरस में 2020 में एक दलित बेटी के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। जब पीड़ित परिवार के मन में दुख और तकलीफ थी, तब राहुल गांधी जी उनसे मिलने हाथरस पहुंचे थे और न्याय की मांग की थी। एक बार फिर पीड़ित परिवार ने जननायक राहुल गांधी जी को खत लिखकर अपनी पीड़ा बताई। जिसके बाद राहुल गांधी जी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। न्याय के लिए जंग जारी है, न्याय का हक मिलने तक।”

पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी – योगी सरकार के वादे पूरे नहीं हुए

साल 2020 में हाथरस कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया था, केवल प्रदेश ने ही नहीं बल्कि पूरे देश में सियासी कोहराम मच गया था। इस मामले ने अब फिर से तूल पकड़ लिया है। रेप पीड़िता के पिता ने राहुल गांधी को चिट्ठी में लिखा “4 साल से कैद में हूं। न ही रोजगार के लिए कोई बाहर जा पा रहा है। सरकार ने वादे भी पूरे नहीं किए।

बाकी इस मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *