BJP और PM मोदी ने दिल्लीवालों की पीठ में घोंपा छुरा

0
BJP

BJP

दिल्ली में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर तंज कसना स्वाभाविक है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने BJP को अनेकों मुद्दों पर घेरा।

BJP और PM मोदी ने दिल्लीवालों की पीठ में घोंपा छुरा

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले 5 साल में इन्होंने झुग्गियां तोड़कर 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया। मैं लिखकर देता हूं कि अगर आपने इन्हें ग़लती से भी वोट दे दिया तो ये 2030 तक सारी झुग्गियां तोड़कर जनता को सड़क पर ला देंगे।”

200 साल बाद मकान मिलेंगे

भाजपा के पक्के मकानों के वादे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “2020 में BJP : 2022 तक सबको पक्के मकान मिल जाएंगे। BJP वाले 2020 से 2025 तक केवल 4700 मकान दे पाए हैं। दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां हैं और 15 लाख लोगों को मकान चाहिए। इस हिसाब से झुग्गीवासियों को 200 साल बाद मकान मिल पाएंगे। सावधान दिल्लीवालों, बीजेपी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों और पूर्वांचल समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। BJP वाले जो वादा करते हैं, वह कभी पूरा नहीं करते हैं।”

मोदी जी अपने भाषण में गालियां देने की बजाय काम बताते

केजरीवाल जी ने आगे कहा, “PM मोदी ने आज दिल्ली की जनता के प्रचंड बहुमत को दी गालियाँ। 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क आदि को लेकर सैकड़ों काम किए। BJP ने इन दस साल में अगर कोई काम किया होता तो आज मोदी जी अपने भाषण में गालियां देने की बजाय काम बताते।”

BJP के 10 साल V/S केजरीवाल के 10 साल

AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपको दिल्ली में तीन कॉलेजों की नींव रखने में दस साल लग गए। इन दस साल में मैंने 22,000 से ज़्यादा नये Classroom, 3 नए विश्वविद्यालय, 11 Vocational College और 6 University Campus बना दिए। हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है, चुनाव से पहले केवल शिलान्यास करने वाली नहीं।”

भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं

बीजेपी सरकार को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मोदी जी, आपकी BJP में तीन तरह की आपदा आई हुई है। BJP के पास कोई CM चेहरा ही नहीं है। बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई एजेंडा ही नहीं है।”

AAP नेता अरविंद केजरीवाल के द्वारा भाजपा की सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *