मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति लेकर BJP नहीं घूम सकती
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलितों और पिछड़ों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने संविधान, मनुस्मृति और अंबेडकर जी से जुड़े मुद्दों पर बात की और कांग्रेस द्वारा शुरू की जा रही ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली का जिक्र किया।
मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह देश संविधान से चलेगा। मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति लेकर BJP नहीं घूम सकती है। देश में दलितों और आदिवासियों के साथ BJP न केवल सरेआम अन्याय करती है, बल्कि उनके कानूनों को भी कमजोर करती है। BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी है। BJP हमेशा से अंबेडकर जी का अपमान करती आई है, लेकिन हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
RSS ने अंबेडकर जी का पुतला जलाया
कांग्रेस मीडिया के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “RSS ने 30 नवंबर, 1949 को अपने मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में संविधान को ‘अभारतीय’ बताया था। जब अंबेडकर जी महिलाओं के समान अधिकार की बात करते थे तो रामलीला मैदान में RSS ने अंबेडकर जी का पुतला जलाया था। आज न सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर जी, बल्कि गांधी जी की विरासत पर भी हमला बोला जा रहा है।”
नोटों से महात्मा गांधी जी का चित्र भी बदल जाता
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “BJP को आत्मविश्वास था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार सीट लाकर संविधान बदल लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अगर ऐसा होता तो न सिर्फ संविधान बदलते, बल्कि नोटों से महात्मा गांधी जी का चित्र भी बदल जाता। जिन महात्मा गांधी जी को पूरी दुनिया आदर्श मानती है, उन गांधी जी को उनके देश का सत्तारूढ़ दल ही धीरे-धीरे हटाने की साजिश रच रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर जी और महात्मा गांधी जी की विरासत को संजोकर आगे बढ़ रही है।”
अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
पवन खेड़ा ने आगे कहा, “17 दिसंबर को संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हमें उम्मीद थी कि गृह मंत्री माफी मांगेंगे और PM मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। लेकिन PM मोदी ने गृह मंत्री का साथ दिया और अंबेडकर जी के अपमान में साझेदार बने।”
‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान की शुरुआत
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “बेलगावी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा और तय किया गया कि पूरे देश में हम ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत हम हर जिले में चौपाल लगाकर लोगों को बताएंगे कि अंबेडकर जी का अपमान और संविधान को नीचा दिखाने का काम BJP-RSS दशकों से करती आई है।”
बाकी अंबेडकर जी के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे कदम को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।