हीरा उपहार: मोदी जी शौकीन आदमी हैं और शौक भी बड़े महंगे हैं

0
हीरा

हीरा

वर्ष 2023 में मोदी जी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की पत्नी जिल बाईडेन को 18,00,000 रुपए का हीरा उपहार में दिया था। इस पर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट की।

जो बाईडेन की पत्नी जिल बाईडेन को 7.5 कैरेट का हीरा दिया

सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा, “मोदी जी शौकीन आदमी हैं और शौक भी बड़े महंगे हैं। 2023 में मोदी जी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की पत्नी जिल बाईडेन को 7.5 कैरेट का हीरा दिया था – जिसकी क़ीमत 20,000 डॉलर मतलब करीब 18,00,000 रुपए थी। 2023 में जिल बाईडेन को जितने तोहफे मिले उसमें मोदी जी वाला हीरा सबसे महंगा था!”

देश के मेहनतकश लोगों से टैक्स वसूल

सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, “ब्रुनेई के सुल्तान से भी ज़्यादा महंगा तोहफ़ा दिया था मोदी जी ने! इसके पहले ट्रम्प परिवार को तो मोदी जी ने 50,000 डॉलर मतलब करीब 43,00,000 रुपए का सामान भीदिया था। उसमें इवांका के लिए सोने का कड़ा, 7 लाख का फूलदान, 4 लाख का ताज महल, 1.5 लाख के कफलिंक्स जैसी चीज़ें थीं। इन तोहफ़ों का पैसा BJP या RSS के कोषाध्यक्ष ने नहीं दिया था – बल्कि इस देश के मेहनतकश लोगों के टैक्स से वसूल हुआ है।”

शौक अपने- अपने और प्राथमिकताएं अपनी-अपनी

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, “वर्ष 2009 में अपनी अमरीकी यात्रा पर मनमोहन सिंह जी ने ओबामा दंपत्ति को एक कालीन, एक पश्मीना शॉल और यह किताबें भेंट की थीं। Stories from the Panchatantra, Ancient Tales of Wit and Wisdom, The Puffin Treasury of Modern Indian Stories, A History of Ancient and Early Medieval India, The Gandhi Collection: History in the Making: The Visual Archives of Kulwant Roy, शौक अपने- अपने और प्राथमिकताएं अपनी-अपनी!”

80 करोड़ लोगों को राशन ना मिले, तो भुखमरी आ जाए

सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, “लेकिन जिस देश में आर्थिक तंगी हो, जहां अगर 80 करोड़ लोगों को राशन ना मिले, तो भुखमरी आ जाए ऐसे देश के मुखिया को हीरे जवाहरात देने से पहले यह ज़रूर सोचना चाहिए, कि आपको इज़्ज़त अपने ज्ञान, अपने विचार और अपने आचरण से मिलती है। महंगे तोहफ़े देकर और लपक कर किसी के गले पड़ कर सम्मान ख़रीदा नहीं जा सकता।”

कांग्रेस की सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा भाजपा सरकार को घेरे गए मुद्दे पर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *