CAG रिपोर्ट: BJP अपने दफ़्तर में फर्जी कागज बनाती है
दिल्ली में 5 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। एक तरफ भाजपा आम आदमी पार्टी को घेर रही है तो वहीं AAP भी बीजेपी को अनेकों मुद्दों पर घेर रही है। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर CAG रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर कटाक्ष किया।
नकली कागज बनाती है भाजपा
AAP की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “भाजपा ने फिर से वही घिसे-पिटे पुराने आरोप लगाए हैं। आज कोई कागज लहराकर उन्होंने कहा कि यह CAG की रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट ना अब तक मुख्यमंत्री ने देखी, ना LG ने देखी, ना स्पीकर ने देखी, ना CAG की वेबसाइट पर मौजूद है, ऐसी कौन सी रिपोर्ट उनके पास आ गई। यह वही कागज है जो भाजपा अपने दफ्तर में खुद बनाती है, यह वही कागज है जिनकी कोई मान्यता नहीं है। भाजपा नकली कागज बनाती है और उन पर आरोप लगाकर भाग जाती है।”
BJP, टेबल की गई इन CAG रिपोर्ट पर कब करेगी चर्चा?
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आइए उस CAG रिपोर्ट पर बात करते हैं, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे BJP शासित राज्यों का लाखों करोड़ के घाटे में जाने का खुलासा हुआ है। आइए BJP द्वारा बनवाये द्वारका एक्सप्रेसवे की उस CAG रिपोर्ट पर बात करते हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि इसके निर्माण में करोड़ों का घोटाला हुआ है। आयुष्मान योजना की CAG रिपोर्ट की चर्चा करते हैं, जिसमें कहा गया कि इससे BJP अपनी जेबें भर रही है।”
मुद्दाहीन, चेहराहीन पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा, “पहले भी जब उन्होंने हम पर आरोप लगाए थे, तथाकथित शराब घोटाले में, तो उनको सुप्रीम कोर्ट से कितनी फटकार पड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोते की तरह काम करती हुई पाई गई, ED द्वेष की भावना से काम कर रही थी। अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ एक चवन्नी का भी प्रमाण नहीं मिला और यह कोर्ट के PMLA कोर्ट के ऑर्डर में साफ लिखा हुआ है। उसके बाद भी फिर से वही घिसे-पिटे आरोप। क्योंकि इस मुद्दाहीन, चेहराहीन पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं है।”
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।