सीमाओं पर बांग्लादेशियों ने सेंध कैसे लगाई?, BJP ने देश के साथ ग़द्दारी की

0
बांग्लादेशियों

बांग्लादेशियों

जब से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है, तभी से आम आदमी पार्टी भाजपा को लगातार घेर रही है। 13 जनवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशियों को बसाने को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए।

BJP ने देश के साथ गद्दारी की

संजय सिंह ने कहा, “भारत मां की पीठ में छुरा घोंपकर BJP जश्न मना रही है। BJP ने देश के साथ गद्दारी की, सीमाओं की सुरक्षा नहीं की। इन्होंने पूरे देश में बांग्लादेशी बसाए और अब अपनी नाकामी पर Disco Dance कर रहे हैं। पिछले साढ़े 10 साल से केंद्र सरकार में BJP के ही गृह, रक्षा और विदेश मंत्री हैं। BJP की केंद्र सरकार ने देश की सीमाओं को कमजोर करके बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बसाया है। BJP ने भारत मां और देशवासियों से ग़द्दारी की है।”

देश की सीमाओं पर बांग्लादेशियों ने कैसे लगाई सेंध?

दिल्ली से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देश की सीमाओं पर बांग्लादेशियों ने सेंध कैसे लगाई? देश की सीमाओं की रक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है लेकिन BJP ने देश के साथ ग़द्दारी की। मैं, PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए?”

AAP को बदनाम करने के लिए रचा गया षड्यंत्र

राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली में बांग्लादेशियों को हरदीप सिंह पुरी ने बसाया। PM मोदी का दोस्त Adani भारत की बिजली चोरी करके बांग्लादेश को बेच रहा है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने साफ़ कहा था बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने में AAP का कोई लेना-देना नहीं है।”

मोदी का दोस्त Adani झारखंड की बिजली बांग्लादेश को बेच रहा है

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त Adani झारखंड की बिजली चुराकर हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेश को दे रहा है। दूसरी तरफ़ हरदीप सिंह पुरी ने ख़ुद क़बूल किया है कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को बसाया है, उनसे पूछताछ की जाए कि उन्होंने दिल्ली में रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया है?”

AAP नेता संजय सिंह द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *