आज BJP का शीशमहल का झूठ भी पूरी तरह धराशायी हो गया

0
शीशमहल

शीशमहल

दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी ने पूरी तरह जोर पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने मानो एक दूसरे के प्रति जंग छेड़ी हुई है। भाजपा अक्सर आम आदमी पार्टी पर शीशमहल को लेकर तंज कसती आई है, जिसका पर्दाफाश करते हुए आज AAP पार्टी और AAP नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

शीशमहल का झूठ पूरी तरह धराशायी हो गया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया के सामने कहा, “जब-जब बीजेपी की नौटंकी की पोल खुल जाती है, वह हमेशा ही अपनी दिल्ली पुलिस के पीछे छिप जाती है। आज BJP का शीशमहल का झूठ भी पूरी तरह धराशायी हो गया।”

BJP की गंदी राजनीति फिर आई सामने

आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, “BJP पिछले काफ़ी समय से अफवाह फैला रही थी कि CM आवास में स्विमिंग पूल और मिनी बार बना हुआ है। आज जब संजय सिंह जी और सौरभ भारद्वाज जी मीडिया के साथ स्वीमिंग पूल और मिनी बार खोजने गए तो BJP की पुलिस और अधिकारी उन्हें CM आवास में नहीं जाने दे रहे।”

BJP वालों अब डर क्यों रहे हो?

आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल X पोस्ट में लिखा, “BJP अभी तक हर रोज नए फोटो और वीडियो के साथ CM आवास को लेकर अफ़वाह फैला रही थी, कि यहां Swimming Pool और Mini Bar है। आज जब सांसद संजय सिंह जी और मंत्री सौरभ भारद्वाज जी मीडिया और जनता के साथ उसी स्वीमिंग पूल को देखने आए तो यहां भारी-भरकम सुरक्षा तैनात कर दी। अब BJP को अपने झूठ और नौटंकी के उजागर होने का डर है इसीलिए वह पुलिस के पीछे छिपने की नाकाम कोशिश कर रही है।”

अब बीजेपी भाग रही है – सौरभ भारद्वाज

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “BJP रोज नए-नए वीडियो और फोटो भेजती थी। आज हम सभी मीडिया वालों को लेकर यहां आए हैं। अब बीजेपी भाग रही है। यहां तीन लेयर की Barricading लगा दी है। उन्होंने Water Canon भी लगा दिए हैं और यहां एडिशनल DCP को तैनात कर दिया है। इसे बॉर्डर बना दिया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके। आज जनता को सीएम और पीएम आवास दोनों देखने दीजिए।”

क्या भाजपा सरकार झूठ की राजनीति कर रही है? आम आदमी पार्टी द्वारा शीशमहल के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *