आज तो रुपया वेंटिलेटर पर है, 87 के पार पहुंच गया है
हाल ही में भाजपा सरकार ने नया बजट पेश किया है, जिसके बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार पर धावा बोल दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था से लेकर कई अन्य मुद्दों पर घेरा। खड़गे जी ने कहा, “आज रुपया वेंटिलेटर पर है, 87 के पार पहुंच गया है।”
रुपया वेंटिलेटर पर है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “2013 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और केंद्र में UPA की सरकार थी, तब रुपए की कीमत गिरने पर वो कहते थे, ‘रुपया ICU में है।’ जब रुपया 60 पर था तो नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका की करेंसी नहीं गिरती, लेकिन हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है।’ आज तो रुपया वेंटिलेटर पर है, 87 के पार पहुंच गया है।”
सरकारी नौकरियों में 40 लाख पद खाली
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अगर सरकारी नौकरियों में 40 लाख पद खाली हैं, तो सरकार उन पदों पर भर्ती क्यों नहीं कर रही है? दलित नौजवानों की भर्ती न हो, इसलिए मोदी सरकार खाली पड़े पदों को नहीं भर रही है। सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। अब तक 22 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं, लेकिन नहीं मिलीं। इस बजट में नौजवानों और किसानों को कुछ नहीं मिला है।”
BJP सरकार में GDP गिरी
राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी के जमाने में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.8% थी, आज BJP सरकार में ये आंकड़ा गिरकर 5.8% पर रह गया है। लेकिन ये सरकार अपनी कमियां स्वीकारती नहीं है। जब तक आपकी अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ेगी, तब तक आप रोजगार कैसे पैदा करेंगे?”
अडानी-अंबानी जैसे दोस्तों के विकास पर ध्यान
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी सरकार चंद अमीरों के विकास की गारंटी देती है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात करने वाली सरकार सुबह-शाम सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे दोस्तों के विकास पर ध्यान दे रही है। ये सरकार गरीब, खेतिहर मजदूर, किसान के हित के बारे में नहीं सोचती है। इस सरकार में सिर्फ कुछ खास दोस्तों का विकास हो रहा है। गरीबों का कोई विकास नहीं हो रहा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर साझा कर सकते हैं। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।