BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी की जमीनों पर लगी हुई है

झुग्गी
दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी, भाजपा को अनेक मुद्दों पर घेर रही है। हाल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी की जमीनों पर लगी हुई है।”
BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी और जमीन पर
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी की जमीनों पर लगी हुई है। अगर आपने ₹3000-4000 के बदले अपनी उंगली पर काला निशान लगवा लिया तो समझना आपने अपना वारंट लिखवा लिया है। BJP की गंदी नजर आपकी झुग्गी और जमीन पर लगी हुई है। अगर ये जीत गए तो आपकी झुग्गी तुड़वाकर जमीन अपने दोस्तों को दे देंगे।”
BJP की गुंडागर्दी रोकने के लिए AAP ने किया इंतजाम
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “BJP की गुंडागर्दी रोकने के लिए AAP ने किया इंतजाम। बीजेपी की गुंडागर्दी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर इंतजाम किया है। हमने Spy और Body Camera झुग्गियों और कार्यकर्ताओं में बांट दिए हैं। अगर बीजेपी कुछ भी करती है तो सब रिकॉर्ड हो जाएगा और हम इन पर कार्रवाई करवाएंगे।”
बीजेपी वाले सब फरेब कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “BJP वाले झुग्गियों में जाकर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग से लोग चुनाव से पहली वाली रात को आपका वोट डलवाने आ रहे हैं। ये सब फरेब कर रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं। चुनाव आयोग घर आकर Voting नहीं करवाता है।”
BJP दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी करने के लिए उतारेगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत और BJP अपनी सबसे बुरी हार की तरफ़ बढ़ रही है। BJP दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी करने के लिए उतारेगी। BJP के कार्यकर्ता गरीब वर्ग के लोगों के पास जाकर कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से आए हैं और उनकी उँगली पर स्याही लगाकर कहेंगे कि ₹3000 लेकर वोट डाल दो।”
दिल्ली वालों के पास इस बार हैं दो विकल्प
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पहला विकल्प आम आदमी पार्टी, जिसे वोट करने से आपको हर महीने ₹25,000 की बचत होगी और दिल्ली में विकास होगा। दूसरा विकल्प है BJP, जिनका सरदार ही गुंडा है। अगर इन्हें वोट दे दिया तो यह केवल गुंडागर्दी करेंगे। दिल्लीवाले गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुंडों को सबक सिखायेंगे।”
अरविंद केजरीवाल जी द्वारा बीजेपी सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।