अब पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे साफ़ पानी मिलेगा
24 घंटे साफ़ पानी: दिल्ली में पानी की समस्या काफी लम्बे समय से मुद्दा रही है, जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे भी करती हैं। जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कमान संभाली, तो उन्होंने पानी को मुफ्त कर दिया , जिसके लिए कुछ समय निर्धारित था, लेकिन अब दिल्ली की सरकार ने साफ और स्वच्छ पानी 24 घंटे उपलब्ध कराने की तैयारी की है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री ने जनता और मीडिया के बीच घोषणा की।
24 घंटे साफ़ पानी पहुंचाएंगे – अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, “हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ़ पानी पहुँचाएंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजेंद्र नगर विधानसभा में जाकर मैंने ख़ुद टोंटी से पानी पिया, पानी एकदम साफ़-सुथरा है। अब पूरी दिल्ली को नल से 24 घंटे साफ़ पानी मिलेगा।”
97% जगह पाइप लाइन से पानी
केजरीवाल जी ने कहा, “आज मैं सभी दिल्ली वालों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आज बहुत बड़ा दिन है। हमारा एक सपना था दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए, चाहे पहली मंजिल हो या तीसरी मंजिल हो, बिना पंप के पानी आना चाहिए। आज इस सपने की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिल्ली में टैंकरों से पानी जाता था, टैंकर माफिया था बहुत बड़ा। आज 10 साल बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही कि दिल्ली में अब 97% जगह पाइप लाइन से पानी जाता है।”
दिल्ली में जलक्रांति की शुरुआत – आतिशी
दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा, “दिल्ली में जलक्रांति की शुरुआत हो गई है! 24×7 बिजली के बाद अब 24×7 पानी का वादा भी पूरा हो रहा है। आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में DDA फ्लैट्स, पांडव नगर में 24 घंटे साफ़ पानी योजना का शुभारंभ हुआ। इसके तहत अब यहां के घरों में 24×7 साफ़ और मीठे पानी की सप्लाई होगी।”
दिल्ली वालों को 24 घंटे साफ़ पानी मिलेगा
AAP नेता आतिशी ने X पोस्ट में आगे लिखा, “यहां केजरीवाल जी ने खुद घरों में जाकर नल से पानी पिया, और साबित किया कि वे जो वादा करते है, उसे पूरा भी करते है। उनके पास इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने का ब्लू-प्रिंट है। वो दिन दूर नहीं जब हर दिल्ली वालों को 24×7 साफ़ पानी मिलेगा।”
दिल्ली में AAP सरकार द्वारा आम जनता के लिए उठाए गए इस बड़े कदम के लिए आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।