अगर हिम्मत है और अंबेडकर जी को चाहते हो, तो जय भीम बोलो

0
जय भीम

जय भीम

अंबेडकर जी के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए मीडिया के सामने कहा “राहुल जी आज सुबह अंबेडकर जी की फोटो लेकर, शांतिपूर्वक तरीके से जय भीम का नारा लगाते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है। एकदम शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट हुए, इतने दिनों से चल रहे हैं – रोज़ 10.30 से 11 बजे।”

अमित शाह को बचाने के लिए साज़िश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा “आज पहली बार इन्होंने प्रदर्शन किया, सबको रोक दिया और उसके बाद धक्का मुक्की और यह गुंडागर्दी की। सिर्फ़ अमित शाह को बचाने के लिए अब इन्होंने साज़िश शुरू की है कि राहुल जी ने किसी को धक्का मारा। मेरी आँखों के सामने, आप सबने भी देखा होगा, खरगे जी को धक्का मार के ज़मीन पर गिराया, और उसके बाद CPM MP को धक्का मारा जिससे वो खरगे जी के ऊपर गिरे. मुझे लगा उनकी टांग टूट गई है, क्योंकि उनके चेहरे पर चोट का दर्द था। फिर हम उनके लिए कुर्सी लेकर आए। हम रोज़ प्रदर्शन कर रहे हैं 10.30 से 11, आज तक कुछ नहीं हुआ है. यह सब साज़िश है।”

अगर हिम्मत है, तो जय भीम बोलो

वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने आगे कहा “जो हमें रोक रहे थे, उनसे हमने पूछा अगर हिम्मत है तुम्हारे में, अगर अंबेडकर जी को चाहते हो तो जय भीम बोलो। जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता इनके मुंह से? यह सब हमारे सामने खड़े हो गए, हमने कुछ कहा भी नहीं, हम सिर्फ अपना ‘जय भीम’ का नारा लगाते रहे, सिर्फ अपने संविधान के लिए लड़ते रहे।”

चुनौती देती हूं- यहां खड़े होकर जय भीम बोलें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा “अगर इस देश की जनता को जरा सी भी गलतफहमी थी कि यह लोग संविधान की रक्षा करेंगे – वो गलतफहमी और कन्फ्यूज़न भी आज दूर हो गया। इनकी असली भावना अमित शाह की बातों में निकल कर सामने आ गई। इनकी असली भावना आज दिख गई यहाँ पर, यह हिंसक भावना रखते हैं। इनके मुंह से जय भीम नहीं निकल सकता। मैं BJP के सांसदों को चुनौती देती हूं- यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उठाए गए मुद्दे पर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *