MSP- 700 से ज़्यादा किसानों की शहादत के बाद भी सरकार निर्दयी बनी हुई है

MSP
किसानों द्वारा MSP को लेकर लगातार प्रदर्शन चल रहा है, जिस पर कांग्रेस नेता भाजपा सरकार को लगातार घेर रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सरकार तंज कसा। राहुल गांधी ने X पर लिखा “MSP की गारंटी और कर्ज़ माफ़ी समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत बिगड़ना चिंताजनक है। सरकार को बातचीत करके अनशन ख़त्म करवाना चाहिए।”
700 से ज़्यादा किसानों की शहादत के बाद भी सरकार निर्दयी बनी हुई है
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल ने X पर आगे लिखा, “जायज मांगों के लिए किसानों को बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। 700 से ज़्यादा किसानों की शहादत के बाद भी सरकार निर्दयी बनी हुई है। MSP सहित अधिकांश मांगों को तो अब कृषि संबंधी संसद की स्थाई समिति ने भी स्वीकारा है, जिसमें सभी दलों के नेता हैं।”
मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर हुई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा, “मैंने पहले भी कहा है और फिर दोहरा रहा हूं – जैसे मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर हुई, वैसे ही उसे इन मांगों को मानने के लिए मजबूर किया जाएगा। किसानों और देश के लिए बेहतर यही होगा कि देर करने की बजाय जल्द से जल्द मान लें।”
इस बार लाठी-डंडे नहीं चलेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पोस्ट लिखा, “आपको समझना होगा कि आपकी किसान-विरोधी नीतियों, ज़िद और झूठे वादों के ही चलते हमारे अन्नदाता किसान आपकी सरकार से न्याय की गुहार लगा रहें हैं। किसान स्वाभिमानी होते हैं, क्योंकि वे देश का पेट पालते हैं। इस बार लाठी-डंडे, आँसू गैस, रबर बुलेट, “आंदोलनजीवी” और “परजीवी” जैसे अपशब्द भी नहीं चलेंगे।”
MSP को क़ानूनी दर्जा देने के लिए कमेटी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर आगे लिखा, “किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत बिगड़ना बेहद चिंताजनक है और सरकार की ये संवैधानिक ज़िम्मेवारी बनती है कि आमरण अनशन ख़त्म करवाएं और बातचीत का रास्ता अपनाएं। जब आपने मजबूरन तीन काले क़ानून वापस लिए थे, तो आपने MSP को क़ानूनी दर्जा देने के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की थी, पूरा देश जानना चाहता है कि उस वादे का क्या हुआ? भूलिए मत कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं और उनसे धोखा, देश से धोखा है!”
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।