अमित शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले

0
अमित शाह

अमित शाह

अंबेडकर जी का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस व अन्य पार्टी लगातार भाजपा सरकार को घेर रही हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसी मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अमित शाह के मुंह से जो शब्द निकले, वे गलती से नहीं निकले। अगर गलती से निकले होते तो माफी मांग लेते। लेकिन आज तक BJP के लोग अमित शाह के उस बयान पर कुतर्क कर रहे हैं- यही बात इनकी असली नीयत दिखाती है।”

नरेंद्र मोदी और अमित शाह को 2024 के चुनाव में जनता से धक्का लगा है

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “नरेंद्र मोदी और अमित शाह को 2024 के चुनाव में जनता से जो धक्का लगा है, उससे ये लोग संभल नहीं पा रहे हैं। ‘400 पार और संविधान को बदलने के सपने’ को संविधान की रक्षा करने वाले लोगों ने जिस तरह तोड़ा है, उससे इनमें कुंठा पैदा हो गई।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा, “अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 22, 23 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।”

‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे

पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लोग सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।”

27 दिसंबर को बेलगावी में ही एक विशाल रैली होगी

कांग्रेस की रैली आयोजन को लेकर पवन खेड़ा ने कहा, “26 दिसंबर, 1924 को महात्मा गांधी जी बेलगावी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे। इसी अधिवेशन से कांग्रेस पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तय हुई थी। इस महत्वपूर्ण दिन को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 26 दिसंबर को एक विस्तारित CWC मीटिंग होगी। 27 दिसंबर को बेलगावी में ही एक विशाल रैली होगी और कांग्रेस के शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म एक्शन प्लान की चर्चा होगी।”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा जी के द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *