बात सीट की नहीं जीत की है – अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।”
‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प – अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा “कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।”
देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता – अखिलेश यादव
सपा नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा “ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।”
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव
दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। लेकिन अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। तो अभी फिलहाल गठबंधन 9 सीटों के उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारी में है, कि कैसे सभी सीटों पर जीत हासिल की जाए। इस समय गठबंधन अपनी रणनीति जोरो शोरो से बना रहा है।
सभी पार्टियां तैयारी में
उपचुनाव के बाद जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। पिछले जम्मू-कश्मीर के चुनाव में गठबंधन ने जीत हासिल करके अपनी सरकार बनाई। अब बहुत जल्द झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर गठबंधन सीटों का बंटवारा कर रहा है। अब देखना यह इन आगामी चुनावों में कौन बाजी मारता है गठबंधन या फिर कोई और। तैयारियां देखकर तो लग रहा है कि गठबंधन जीत के मूड में है और जीत हासिल भी कर लेगा, बाकी तो चुनाव के परिणाम देख कर ही पता चलेगा। इन चुनावों को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।