इस बार ‘चोर-पुलिस’ दोनों मिलकर खेल रहे हैं – अखिलेश यादव

0
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “एक-दूसरे के ख़िलाफ़ ‘चोर-पुलिस’ का जो खेल बचपन में खेला जाता था, वो अब भाजपा राज में नए नियम से खेला जा रहा है। इस बार ‘चोर-पुलिस’ दोनों मिलकर खेल रहे हैं, अब कोई किसी के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि उल्टा एक-दूसरे के साथ हैं।”

देश की सरहदों की सुरक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “देश की सरहदों की सुरक्षा करने वालों की ही चौखट जब सुरक्षित नहीं है तो बाक़ी जनता का क्या। हमारी मांग है कि पुलिस बरामद हुआ पूरा माल तुरंत वापिस करे और एक सैन्यकर्मी और उसके दुखी-व्यथित परिवार को ये विश्वास दिलाए कि उप्र की भाजपा सरकार सैनिकों के घरों की रक्षा करने में विफल नहीं है अन्यथा स्वीकार करे कि उप्र की लगाम अपराधियों के हाथ में चली गयी है।”

जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! – अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा “जनता पूछ रही है हम क्या करें? ये वही उत्तर प्रदेश, वही कानपुर है जहां बैंकों तक के लॉकर टूट गये थे। भाजपा राज में न घर सुरक्षित है, न बैंक। जनता जाए तो जाए कहां? घोर निंदनीय! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

क्या है पूरा मामला

दरअसल मामला कानपुर का है, जहां पुलिस ने अपराधियों द्वारा बरामद किए गए लूट के सोने को खुद ही गला कर अपने पास रख लिया। कानपुर के जहानाबाद क्षेत्र के चिल्ली गांव के परिषदीय स्कूल में एक शिक्षिका शालिनी दुबे तैनात हैं वहीं उनके पति प्रदीप कुमार बीएसएफ में तैनात है। 31 सितंबर को इनके घर से 20 लाख के जेवरात और लगभग 25 लाख रुपए की चोरी हो जाती है। इस घटना के बाद कानपुर के रेल बाजार की पुलिस ने कुछ ही दिन बाद आरोपी चोरों को गहनों सहित गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उस समय पुलिस की नियत गहनों को देखकर बदल गई और उन्होंने चोरों को डरा धमका कर छोड़ दिया और बरामद किए गए जेवरातों को खुद ही अपने पास रख लिया।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना के कुछ दिन बाद उन्हीं चोरों को कानपुर की बर्रा पुलिस ने एक चोरी के आरोप में पकड़ लिया, जहां उन्होंने एक अन्य चोरी के साथ इस घटना के कार्यक्रम का भी खुलासा कर दिया। चोर के इस खुलासे के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *