भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है

0
भर्ती

भर्ती

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं। अब यूपी PCS और RO-ARO की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भांप गए हैं, इसीलिए उसके ख़िलाफ़ आंदोलनरत हैं। हम उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाते हैं और उनकी जायज़ मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं।”

भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “दरअसल ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोज़गार ही रहें और एक दिन सस्ते में मज़दूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं, जिससे कि भाजपाई मुनाफ़ाख़ोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देतें रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें। अब पढ़ा-लिखा लेकिन बेरोज़गार युवा भाजपा का ये चुनावी-दुष्चक्र समझ गया है और भाजपा की मंशा भी, इसीलिए वो अब चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मुट्ठी बांध कर संकल्प ले रहा है।”

भाजपा के पतन में ही युवाओं का उत्थान है

सपा नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “भाजपा का भविष्य और युवाओं का भविष्य, दो विरोधाभासी बातें हैं। जो भाजपा नौकरी और रोज़गार की परिभाषा में फंसाकर युवाओं और उनकी नौकरी के सपने देखने वाले उनके माता-पिता को उलझाए रखती है, उससे कोई भी उम्मीद करना बेकार है। भाजपा के पतन में ही युवाओं का उत्थान है। भाजपा की हार ही, युवाओं की जीत है। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

कब होंगी नई भर्ती

भाजपा सरकार में कितनी बार पेपर लीक हुए हैं ये तो सभी को पता है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये प्रक्रिया बार-बार दोहराई गई है, फिर भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ। कई बार तो ऐसे समाचार भी सामने आए हैं, जिनमें मीडिया द्वारा खाली सरकारी पदों के बारे में जानकारी साझा की गई है। अगर यह सब लगातार चलता रहा तो भविष्य में बेरोजगारी और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। तो फिर आज के समय में पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए जाएं तो जाएं कहां? क्या भाजपा सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई परवाह नहीं है? क्या भाजपा युवाओं का विकास नहीं चाहती?

इस मुद्दे पर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *