भाजपाई षडयंत्र का खुलासा महाराष्ट्र की जनता के सामने – अखिलेश यादव

0
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “प्रिय महाराष्ट्रवासियों और मीडियाकर्मियों, आपकी जागरूकता से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव ‘महाराष्ट्र’ को भाजपा की साज़िशों से भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और साम्प्रदायिक सियासी दांवपेंचों से मुक्ति दिलाएगा। संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन को भाजपा की नकारात्मक राजनीति समझ ही नहीं पा रही है।”

भाजपाई षडयंत्र का खुलासा महाराष्ट्र की जनता के सामने – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे ख़त्म करने के भाजपाई षडयंत्र का खुलासा महाराष्ट्र की जनता के सामने हो गया है। भाजपा ने महाराष्ट्र के समाज के ऐतिहासिक सौहार्द और भाईचारे को भी तोड़ा है और राजनीतिक दलों को भी। भाजपा चाहती है कि महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से इतना कमज़ोर कर दिया जाए कि महाराष्ट्र के हाथ से देश के आर्थिक नेतृत्व की लगाम छीनकर किसी और के हाथ में दी जा सके। महाराष्ट्र की जनता और महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करने वाले मीडियाकर्मियों के बीच आई ‘राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक चेतना’ भाजपा की इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी।”

भाजपा के संगी-साथियों को करारी शिकस्त मिलेगी – अखिलेश यादव

सपा नेता अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “महाराष्ट्र के मान-सम्मान, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को महाराष्ट्र के लोग हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को करारी शिकस्त मिलेगी। भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा। बच्चियों के मान को भंग करने वालों को राजनीतिक प्रश्रय दिया। महाराष्ट्र की जागरूक और तरक़्क़ी पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को परास्त करेगी।”

मीडियाकर्मी भी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ

अखिलेश यादव ने X पोस्ट में लिखा “आशा है महाराष्ट्र के दायित्वबोध से संपन्न निष्पक्ष मीडियाकर्मी भी लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की अपनी परंपरागत गौरवशाली भूमिका बख़ूबी निभाएंगे और किसी भी प्रकार के भ्रामक भाजपाई दुष्प्रचार को प्रसारित, प्रचारित और प्रकाशित होने से न केवल रोकेंगे बल्कि उसका मुखर खंडन भी करेंगे। ऐसे सभी सच्चे समाचार-विचार चैनलों, यूट्यूब चैनलों और पत्रकारों के प्रयास सराहनीय हैं, जो साधन संपन्न न होते हुए भी, अपने अदम्य साहस से ‘भाजपा की महाराष्ट्र विरोधी राजनीति’ का लगातार पर्दाफ़ाश कर रहे हैं।”

भाजपा नेतृत्ववाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा “संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध….आपका अखिलेश”

महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी पार्टियां अपनी तैयारी में लगी है। कोई पार्टी किसी पर निशाना साध रही है तो कोई पार्टी किसी पर। अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी चुनाव में कमाल करेगी। बाकी आपको क्या लगता है आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *