बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर सामूहिक बलात्कार के आरोप
आजकल भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं, उनके साथ-साथ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर बलात्कार के आरोप लगे हैं, जिस पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए।
BJP में शक्ल-सूरत देखकर पद दिए जाते हैं
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, “BJP के नेता यौन उत्पीड़न करने की हिम्मत इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि इन नेताओं के साथ उनकी पार्टी खड़ी है। BJP की प्रवक्ता नेहा शालिनी का आरोप है कि BJP में शक्ल-सूरत देखकर पद दिए जाते हैं। अगर पार्टी की महिलाएं BJP नेताओं के कहने पर समझौते नहीं करती हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।”
BJP में महिलाएं सुरक्षित नहीं
अलका लांबा ने आगे कहा, “BJP की एक अन्य प्रवक्ता निखत अब्बास ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है कि BJP में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ का नारा ढोंग है। सच यह है कि BJP के नेताओं से ही बेटियों को बचाना पड़ रहा है। कांग्रेस की सरकार किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।”
मोहन लाल बड़ौली पर सामूहिक बलात्कार के आरोप
अलका लांबा जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर सामूहिक बलात्कार के आरोप लगे हैं। हरियाणा के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सरकारी पक्की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया, उसके वीडियो बनाए और तस्वीरें खींची। लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है।”
बिधूड़ी की नजर सड़कों से ज्यादा मां-बहन-बेटियों के गालों पर
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “BJP नेता रमेश बिधूड़ी की भाषा बताती है कि उनकी पार्टी में महिलाओं को लेकर कितना मान-सम्मान है। बिधूड़ी की नजर सड़कों से ज्यादा मां-बहन-बेटियों के गालों पर है। रमेश बिधूड़ी के निम्न स्तरीय बयान का महिलाओं ने विरोध किया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी, लेकिन माफी के बाद भी रमेश बिधूड़ी लगातार आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। BJP रमेश बिधूड़ी के इन बयानों पर मौन है और उल्टा ऐसी भाषा को बढ़ावा दे रही है।”
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा जी द्वारा भाजपा सरकार के नेतृत्व पर उठाए गए सवालों को लेकर, आपकी क्या राय हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।