BJP की संस्कृति है- बेटियों को मत बचाओ, बलात्कारियों को बचाओ
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा “BJP की संस्कृति है- बेटियों को मत बचाओ, बलात्कारियों को बचाओ”। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर उन्होंने घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा “आज देश में ऐसे कई मामले हैं, जिनकी सच्चाई को सत्ताधारी सामने आने से रोक रहे हैं। अगर राहुल गांधी जी, हाथरस के पीड़ित परिवार से नहीं मिलते तो देश के सामने सच्चाई नहीं आती। बताया जा रहा है जब इन तीन आरोपियों को जेल से रिहा किया गया, तो उनका स्वागत फूल-मालाओं के साथ हुआ।”
BJP की संस्कृति है- बेटियों को मत बचाओ, बलात्कारियों को बचाओ
अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “यह कोई पहला मामला नहीं है। BHU में पढ़ने वाली बेटी के सामूहिक बलात्कारियों को रिहा करने पर भी उनका स्वागत फूल-मालाओं से हुआ था। बिलकिस बानों के आरोपियों को भी रिहा कर, उनका स्वागत फूल-माला से किया गया था। BJP की संस्कृति है- बेटियों को मत बचाओ, बलात्कारियों को बचाओ।”
बलात्कारियों को बचाओ नीति के कारण, पीड़ित बेटियां न्याय के लिए चक्कर काट रही हैं
अलका लांबा ने आगे कहा “यह देश के लिए बेहद गंभीर मुद्दा है। देश की आधी आबादी में जो हमारी पीड़ित बेटियां हैं, जो न्याय के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं। हम उन तमाम बेटियों और उनके परिवारों को ये भरोसा दिलाते हैं कि आपको न्याय दिलाने तक पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है।”
मुख्यमंत्री सरेआम झूठ बोलते हैं
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा “राहुल गांधी जी का पीड़ित परिवार से मिलना और उस बात को सदन में रखना, देश की उन सभी पीड़िताओं और उनके परिवारों के लिए उम्मीद को जिंदा रखना है। अगर मुख्यमंत्री सरेआम झूठ बोलते हैं और अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है तो यह पूरी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।”
परिवार का कहना है कि केस में रेप की धारा हटा दी गई
अलका लांबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा “जब कोर्ट ने 2022 में यूपी सरकार से कहा कि आपने पीड़ित परिवार से अपना वादा पूरा क्यों नहीं किया, तब सरकार ने कहा कि हम वादे पूरे करने को बाध्य नहीं हैं। परिवार का कहना है कि केस में रेप की धारा हटा दी गई, इसीलिए तीन आरोपी बरी हो गए। जबकि पीड़िता ने मृत्यु से पहले लिखकर दिया था कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। परिवार सबूत मिटाने के आरोप भी लगाता है। जब पुलिस से पूछा जाता है कि रात में ढाई बजे क्या जला रहे हैं, तो पुलिसवाले सच नहीं बोल पाए।”
महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।